मैक्सविन पब्लिक स्कूल ने हिन्दी दिवस पर किया प्रतियोगिता का आयोजन
जहॉंगीरपुर/जेवर। मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर में हिन्दी दिवस के मौके पर हिन्दी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के समस्त कक्षाओं के लगभग सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया गया। साथ ही प्रतियोगिता में महिला सुरक्षा मोबाइल फोन का प्रयोग करने तथा शिक्षा नीति जैसे अनेक मुददों पर विस्तार एवं सुक्षम रूप से लेखन की कला पर प्रकाश डाला गया। मैक्सविन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र सिंह सैनी ने कहा कि हिन्दी हमारे देश भारत की राष्ट्रीय भाषा होने के साथ साथ हमारी मातृभाषा भी है उनहोंने कहा कि 14 सितम्बर इसी भावना को मनाने के लिए हिन्दी भाषा का समर्पित दिन है। इस मौके पर हिन्दी लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम में स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी व प्रधानाचार्य खान चन्द वर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृरतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया।