मैक्सविन पब्लिक स्कूल की छात्रा का जवाहर नवोदय विद्यालय में सलैक्शन होने पर क्षेत्र में खुशी लहर
जहॉंगीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक परीक्षा में मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर की छात्रा चेष्ठा सिंह के प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने पर स्कूल प्रबन्धन व उसके परिजनों में प्रसन्नता का माहौल है। स्कूल की छात्रा के जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने पर मैक्सविन पब्लिक स्कूल प्रबन्धन द्वारा छात्रा चेष्ठा सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए उसे प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया।
मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर के प्रबन्धक योगेन्द्र कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 12 अप्रैल 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा गत वर्षों की तरह इस बार भी जिलास्तरीय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई। उक्त प्रवेश परीक्षा में उनके स्कूल के अलावा जनपद के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। जिसमें मैक्सविन पब्लिक स्कूल की छात्रा चेष्ठा सिंह ने भाग लिया और प्रवेश परीक्षा पास कर जवाहर नवोदय विद्यालय में अपनी सीट पक्की कर ली चेष्ठा सिंह के प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने पर छात्रा के परिजनों व मैक्सविन पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्रीय लोगों में भारी खुशी है मैक्सविन पब्लिक स्कूल प्रबन्धन समिति चेष्ठा सिंह व उसके परिजनों का स्वागत सत्कार कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी प्रधानाचार्य खान चन्द वर्मा प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा चरन सिंह आदि सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के लोगों चेष्ठा सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।