ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

अधिवक्ता कल्याण निधि राशि नहीं मिलने से जेवर के अधिवक्ताओं में रोष

     

जेवर। बार एसोसिएशन जेवर के युवा अधिवक्ता ठा0 विजय सिंह की मृत्यु को धीरे-धीरे तीन साल होने को जा रहे हैं लेकिन तमाम कोसिशों के बावजूद भी अभी तक उनके परिजनों को अधिवक्ता कल्याण निधि से मिलने वाली 5 लाख रूपए की सहयोग धनराशि अभी तक नहीं मिली है जिसे लेकर जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में रोष पनप रहा है।
बताते चलें कि जेवर बार एसोसिएशन में नियमित रूप से वकालत करने वाले युवा अधिवक्ता ठा0 विजय सिंह का 18 जुलाई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था जिसे लेकर बार में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसी क्रम में जेवर बार एसोसिएशन ने मृतक अधिवक्ता की अधिवक्ता कल्याण निधि राशि दिलाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर उसे बार काउंसिल इलाहाबाद में जमा कर दिया था। लेकिन मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को मिलने वाली 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता न मिलने से जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में भारी रोष पनपता जा रहा है तो वहीं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। कि आखिरकार अधिवक्ता हित में दावे भरने वाली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद इलाहाबाद में किन कारणों से मृतक अधिवक्ता ठा0 विजय सिंह की फाइल पर अभी तक सहायता धनराशि देने हेतु कोई कार्यवाही अमल में क्यौं नहीं लाई गई है। बकौल जेवर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव पवन अत्री ने हमारे संवादादाता को बताया कि इस मुददे पर तहसील स्थित बार रूम में अधिवक्ताओं में मृतक अधिवक्ता विजय सिंह को मिलने वाली राशि की बिलम्वता को लेकर काफी विचार विमर्श भी हुआ था। इस दौरान जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गहरी चिन्ता जताते हुआ कहा कि आखिरकार किसके इशारे पर मृतक अधिवक्ता विजय सिंह के परिवार को मिलने वाली 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता को रोका जा रहा है। हालांकि वकील की मौत पर मिलने वाले पांच लाख रूपए और अधिवक्ता कल्याणकारी योजना को हाईकोर्ट ने भी मंजूरी दी जिसमें बार एसोसिएशन के नियमित सदस्य की मृत्यु पर उसके परिजनों को 5 लाख रूपये व उसकी व परिजन की गम्भीर बीमारी की दशा पर एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता करने का नियम है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल मुख्यालय इलाहाबाद में मृतक अधिवक्ता की फाइल आखिर क्यौं धूल फांक रही है इसे लेकर भी संदेह पैदा हो रहा है। मृतक आश्रितों को अभी तक इस दिशा में कोई भी लाभ नहीं मिला है और नहीं लाभ दिलाने में तेजी से काम किया जा रहा है। बार एसोसिएशन जेवर के पांच बार के अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर एडवोकेट पूर्व सचिव रहे संजीव चौधरी व पवन अत्री पूर्व संयुक्त सचिव ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष विजय गौड अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े मनोज शर्मा युवा अधिवक्ता ठा0 अशोक छौंकर दिव्यांग गौड संयुक्त सचिव उम्मेद छौंकर चौ0 बिजेन्द्र अत्री कृष्णकान्त पाराशर ठा0 प्रदीप कुमार सिंह चौ0 नीरज तालान देवदत्त शर्मा मौअज्जम खांन एडवोकेट मुकर्रम खॉंन एडवोकेट पवन भुन्ना एडवोकेट जितेन्द्र गुप्ता एडवोकेट अनिल शर्मा एडवोकेट अमित शर्मा एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों को उ0प्र0 बार काउंसिल से मिलने वाली सहायाता धनराशि शीघ्र दिलाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button