मिनी बैंक संचालक पर महिला के खाते से तीस हजार रूपये निकालने का आरोप
जहाॅंगीरपुर। जेवर थानान्तर्गत आने वाले कस्बा जहाॅंगीरपुर स्थित बैंक आफ बड़ोदा बैंक के मिनी बैंक संचालक (ैठ) द्वारा बुलन्दशहर जनपद की खुर्जा तहसील के गांव निवासी एक महिला के खाते से फर्जी तरीके से तीस हजार रूपये निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है आरोप है कि पीड़ित महिला उक्त मिनी बैंक संचालक से खुर्जा स्थित बैंक आॅफ बडोदा के अपने सेविंग खाते में केवाईसी कराने गई थी मगर एसबी संचालक ने दो बार में उनके खाते से तीस हजार रूपये निकाल लिए इस बात जानकारी उन्हें उस समय हुई जबकि वह अपने खाते से पैसा निकालने उक्त मिनी बैंक पर पहुॅंचीं और उक्त मिनी बैंक संचालक एसबी ने उनसे खाते में पैसा नहीं होने की बात कहकर पैसा निकालने से इंकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर जनपद की खुर्जा तहसील के थाना जहाॅंगीरपुर के गांव जवां निवासी पीड़ित नाज़मा बेगम पत्नी चमन खाॅं ने स्थानीय पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उन्होंने बैंक आॅफ बड़ोदा खुर्जा शाखा की कस्बा जहाॅंगीरपुर स्थित मिनी बैंक जाकर उसके (ैठ) संचालक कौशल कुमार से अपने खाते में केवाईसी करवाई थी केवाईसी के दौरान उसने उनके खाते में एक फिंगर अपनी लगा दी जिसका फायदा उठाते हुए उसने उनके खाते से एक बार दस हजार व दूसरी बार में बीस हजार इस प्रकार से टोटल उसने तीस हजार रूपये कासना के बैंक आॅफ बड़ोदा के मिनी बैंक से निकाल लिए जिसकी जानकारी उन्हें उस समय हुई जब वह 26 अगस्त को अपने खाते में आई समूह की धनराशि को निकालने के लिए मिनी बैंक संचालक कौशल कुमार की मिनी बैंक जहाॅंगीरपुर से पैसा निकालने गई थी। उसने उन्हें पैसा निकालकर देने की वजाय उल्टा धमकाते हुए कहा कि तुम फ्राॅड हो जब तुम्हारे खाते में पैसा ही नहीं है तो तुम्हें पैसा कहां से निकाल कर दूॅं जिसके बाद वह निराश होकर अपने घर पहुॅंची और परिजनों को समूह से आई रकम नहीं आने का वाकेया सुनाया तो वह खुर्जा स्थित बैंक आफ बडोदा की शाखा पहुॅंचे उन्होंने बताया कि आपके खाते गई रकम बैंक आफ बडोदा की मिनी बैंक शाखा कासना से दो बार में तीस हजार रूपये निकाले गए हैं वहां जाकर मालूम करने पर सी0सी0टीवी0 आदि की वीडियो से पता चला कि उनके खाते से तीस हजार रूपए किसी और ने नहीं बल्कि कस्बा जहाॅंगीरपुर में बैंक आॅफ बडोदा की मिनी बैंक शाखा चलाने वाले संचालक (SB) कौशल कुमार के द्वारा ही निकाले गए हैं। केवाईसी के दौरान अपनी फिंगर लगाकर धोखाधड़ी से पैसा निकाल कर चूना लगाने वाले आरोपी मिनी बैंक संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए धोखेबाज मिनी बैंक संचालक से अन्य उपभोक्ताओं के खातों की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।