जामा मस्जिद फैजुल कुरान में आयोजित किया गया जम्हूरिया पर कार्यक्रम
जेवर। जामा मस्जिद स्थित मकतब फैजुल कुरान में योमे जम्हूरिया के मौके पर छोटे बच्चों द्वारा देश की आजादी के लिए मर मिटने वाली हस्तियों की याद में प्रस्तुति दी और उपस्थिजनों को जंग-ए-आजादी में शहीद हुए मुस्लिम मुजाहिदीन का इतिहास का पढ़कर जानकारी हासिल करने का संदेश दिया साथ ही देशभक्ति के बेहतरीन नगमे पेश किए।
इस मौके पर पूर्व सभासद चौधरी मुस्तफा खॉं ने मौजूद लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी दिलायें दीनी तालीम से बच्चों के अन्दर समाज में जीने का सऊर व छोटे बड़े का आदर सत्कार करने की तमीज़ पैदा होती है वक्त के हिसाब से दुनियवी तालीम दिलाना भी बहुत जरूरी है क्यौंकि दुनियावी तालीम के वगैर हम दुनियावी तरक्की में पीछे रह जाते हैं और दीनी तालीम के वगैर समाज में जीने का सलीका नहीं आता उन्होंने कहा कि आज बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाने की आवश्यकता है। योमे जम्हूरिया के मौके पर देशभक्ति के नगमे गुनगुनाने वाले बच्चों को इनाम देकर उनकी हौंसला अफ्जाई की। इस मौके पर जामा मस्जिद के मुतबल्ली हाजी सईद फौजी आसमौहम्मद अब्दुल अजीज कुरैशी आसमौहम्मद कुरैशी अल्ताफ कुरैशी शाकिर चौ0 मौहम्मद खालिद अब्बासी हाजी हारून खॉं हाजी अल्लाहबख्श रिटायर पोस्टमेंन सहित काफी लोग मौजूद रहे।