किशोरपुर में अनिल प्रधन के आवास पर हुई राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक बैठक
जेवर। एयरपोर्ट से सटे क्षेत्र के गांव किशोरपुर स्थित अनिल प्रधान के आवास पर आयोजित की गई राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक जिसकी अघ्यक्षता महेश शर्मा ने की और संचालन राजू ठाकुर द्वारा किया गया। बैठक में किसानों मजदूरों की विभिन्न सम्स्याओं को उठाते हुए जल्द निस्तारण कराने पर बल दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राकियू के जिला अघ्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच ने कहा कि जेवर रबूपुरा मार्ग की हालत काफी दयनीय है गहरे-गहरे गडढे हो गए हैं कई बार लिखित व मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं। मगर सम्बन्धित विभाग के सिर पर जॅंू रेंगती दिखाई नहीं दे रही है। इस बार की शिकायत पर घ्यान नहीं दिया गया और कार्य जल्दी शुरू नहीं कराया गया तो राकियू संगठन को आन्दोलन करना पड़ेगा और आर-पार की लड़ाई होगी। उन्होंने कहा क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप इतना अधिक हो गया है कि मच्छरों के प्रहार के कारण लोगों में बीमारियां फैलने लगी हैं गॉव-गॉंव घर-घर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाये। जो गांव विकास प्राधिकरण के अण्डर हैं ग्राम पंचायत खत्म कर दी गई हैं उन गांवों में विकास कार्य कराने की बात तो छोड़िए महीनों-महीनों तक सफाई नहीं होती रास्ते टूटे पड़े हैं कोई देखने व सुनने वाला नहीं है। जनता में काफी आक्रोश है तुरन्त समाधान कराया जाये जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है विद्युत विभाग द्वारा बिजली कटौती में इजाफा कर दिया गया है जनता परेशान है बिजली अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। कटौती न की जाये बिजली की व्यवस्था में सुधार किया जाये जेवर एयरपोर्ट के दूसरे तीसरे चरण में किसानों से सीधी बात की जाये हर समस्या का समाधान सुविधाजनक किया जाये जिन किसानों की जमीन ली जा रही है उन किसानों के कम से कम एक एक बच्चें को नौकरी दी जाये। खतौनी निकलवाने में भारी कठिनाई हो रही है हर समय सरवर डाउन रहता रियल टाइम खतौनी बनाई जाने के बाद भी अंश निर्धरित नहीं किए जा रहे हैं आदेश भी खतौनी पर अपडेट नहीं हो रहे हैं पै-क-11 भी नहीं चढ़ रही है समस्त समस्याओं का तुरन्त निस्तारण कराया जाये। बैठक में मुशर्रफ छौंकर महेश शर्मा राजू ठाकुर रोताश शर्मा मुकेश जाटव हरि शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।