जहॉंगीरपुर नगर पंचायत ने मैक्सविन पब्लिक स्कूल में किया रंगोली कार्यक्रम आयोजित
जेवर। मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर में नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता के अन्तर्गत रंगोली का कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया इस दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह की अदभुद रंगोलियां बनाई गयीं।
मैक्सविन पबिलक स्कूल में नगर पंचायत द्वारा आयोजित रंगोली कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी ने कहा कि उक्त कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा है 2024 मिशन के तहत नगर पंचायत द्वारा कराया गया है इस कार्यक्रम के तहत सरकार देशवासियों को साफ सफाई रखने संदेश देते हुए आमजन मानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना चाहती है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी प्रधानाचार्य खानचन्द वर्मा प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा चरन सिंह नीरज राना आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर नगर पंचायत से चमन शर्मा मनोहर सिंह प्रियंका शर्मा सुमन पुष्पा नेहरा कृष्णा शर्मा गौरव चौहान स्नेहलता राजपूत लकी मैम आदि सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।