श्री दुर्गे मन्दिर प्रबन्ध समिति की आवश्यक बैठक में किया शोक प्रकट
जेवर। श्रीदुर्गे मंदिर प्रबंध समिति द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में श्री दुर्गे मंदिर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष व श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष वैद्य अजय राज शर्मा के युवा भतीजे गोपाल शर्मा के आकस्मिक निधन को लेकर गहरा शोक प्रकट किया गया बैठक के दौरान दो मिनट का मौन धारण करते हुए मातारानी एवं बाबा खाटू श्याम से पुण्यात्मा की शांति के लिए एवं परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।
श्री दुर्गे मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा आयोजित आवश्यक बैठक में श्री दुर्गे मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एवं श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष वैद्य अजय राज शर्मा के भतीजे गोपाल शर्मा को शोक संवेदना प्रकट किया करते हुए श्री दुर्गे मन्दिर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि रविवार 21 सितम्बर से श्री दुर्गे मन्दिर प्रांगण में नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित होने वाला वार्षिक मेला महोत्सव शुरू हो जायेगा दूसरी ओर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष वैद्य अजय राज शर्मा जी से युवा भतीजे का आकस्मिक निधन हा जाने की भरपाई तो नहीं हो सकती प्रबन्ध समिति के सभी सदस्य ईश्वर से पुनः पुण्यात्मा की शान्ति और परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना करते हैं। बैठक में बंटी सिंघल नरेंद्र गोयल मेला अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा कपिल शर्मा मेला निर्देशक सुभाष चंद्र गर्ग महासचिव, संदीप तायल सचिव कुलदीप पंडित महासचिव व्यापार मण्डल, जैनेन्द्र जैन अध्यक्ष व्यापार मण्डल चकलेश गुप्ता रोहित तायल विनोद मिश्रा पंकज शर्मा राम बंसल यतीश गोयल देवेश जैन सचिन अग्रवाल दीपक शर्मा विपिन बंसल हिमांशु कौशिक टिंकू बंसल संजय गोयल विजय वशिष्ठ छत्रपाल शर्मा शीशपाल गर्ग मंत्री सचिन बंसल आदि सैकड़ों व्यापारी एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।