नगर पंचायत चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने सेवानिवृत महिला सफाई कर्मचारी को सम्मानित कर दी जोरदार विदाई
जेवर। नगर पंचायत जेवर के चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने एक महिला सफाई कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर फूल एवं नोटों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए सम्मान पूर्वक विदा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी जब सेवानिवृत होता है तो उसे यह महसूस होता है कि वह आज अपने परिवार से जुदा हो रहा है और वह अपने आपको असहज सा महसूस करने लगता है।
नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात रहीं श्रीमती फूलवती देवी का कार्यकाल पूरा करने पर सेवानिवृत होने के मोके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पहलवान नारायण माहेश्वरी द्वारा नगर निकाय परिसर में जोरदार विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने सेवानिवृत महिला सफाई कर्मचारी श्रीमती फूलवती देवी को फूल माला एवं इक्कावन सौ रूपये के नोटों की माला पहनाई और चादर उढ़ाकर मिष्ठान भेंटकर जोरदार स्वागत कर सम्मानित कर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि उन्होंने कस्बे को स्वच्छ रखने में जीवन भर अपना सहयोग दिया जिस गली मौहल्ले में उनके द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया उस स्थान के लोग इनकी सेवा को हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमेंन उपस्थित लोगों के साथ उन्हें विदा करने नगर पंचायत के मेंन गेट तक उनके साथ आए और उनके पैर छूकर उनसे आश्रीबाद लेकर उन्हें विदा किया। विदाई कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित समस्त कर्मचारियों सभासदों को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया सेवानिवृत कर्मचारी श्रीमती फूलवती ने अपने द्वारा की गई कस्बे के लोगों की सेवाकाल के अनुभव को उपस्थित कर्मचारियों के सम्मुख शेयर कर सभी का आभार जताते हुए विदाई कार्यक्रम को अनुठी मिसाल बना दिया। इस मौके पर सभासद मौहम्मद सुलेमान व पूर्व हवलदार व सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य माधोश्याम व कार्यालय लेखा लिपिक शिवकुमार सिंह दिनेश शर्मा उर्फ दिन्नु संजीव कुमार व हवलदार बिजेन्द्र सिंह आदि सहित नगर पंचायत का सभी स्टाफ मौजूद रहा।