ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

चेतावनी: जल्द लाईन नहीं खिंची तो बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे: इकपाल सिंह

जेवर। राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिला अघ्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच ने जेवर विद्युत अभियन्ता को दिए प्रार्थना पत्रा देकर चेतावनी भरे स्वर में कहा कि जेवर के टप्पल रोड़ स्थित विराट नर्सिंग हॉम के निकट उनकी पुत्रा वध्ु मीना देवी का नवनिर्मित मकान है जहॉं विद्युत लाईन की व्यवस्था नहीं है गर्मी बढ़ने लगी है मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है विद्युत विभाग द्वारा स्टीमेट भी बनाया जा चुका है इसके बावजूद भी लाइन खिंचवाने के लिए वह विद्युत विभाग के कई लगा चुकी हैं परन्तु लाईन नहीं खींची जा रही है गर्मी बढ़ने और मच्छरों के प्रकोप के चलते पूरा परिवार परे}ाान हो रहा है। आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्माचारी एवं अध्किारियों द्वारा आ}वासन तो कई बार दिया जा चुका है मगर विद्युत लाईन नहीं खींच रहे हैं। राकियू के जिला अघ्यक्ष इकपाल सिंह ने विद्युत विभाग के अध्किारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही उनकी पुत्रावध्ु के मकान की लाईन नहीं खिची गई तो वह अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बिजली घर जेवर का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button