कृषि विभाग के अधिकारियों ने नीमका पहुॅंचकर किया मक्का की फसल का निरीक्षण
जेवर। कृषि विभाग के अधिकारियों ने जेवर क्षेत्र के गांव नीमका पहुॅंचकर मक्का की फसल का निरीक्षण किया इस दौरान जिला कृषि अधिकारी विवेक दूबे के नेत्त्व में एक खेत में मक्का की फसल का निरीक्षण करने आयीं जांच टीम ने बताया कि किसान की जानकारी के अभाव में मक्का की फसल में एक कीट के जीवित रहने से रोग लग जाता है किसान अगर सुध-बुध से काम ले और कृषि विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर उनकी सलाह से अपनी फसल की सटीक सुरक्षा कर अच्छी फसल उठा सकता है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में दिव्य कुमार डा0 सुनील प्रजापति वैज्ञानिक के0पी0के0 व हिल इण्डिया के प्रतिनिधि इमरान आदि की टीम गांव नीमका में श्रीमती कमलेश देवी सतीश चन्द एवं चन्द्रपाल सिंह व सुखबीर सिंह के खेत में खड़ी मक्का की फसल का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान चौधरी महेन्द्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण व किसान मौजूद रहे।