ग्रेटर नोएडाजेवर

ट्रैफिक एसीपी ने किया स्थानीय पुलिस के साथ कस्बा स्थित परिवहन व्यवस्था का सर्वेक्षण

जेवर। मंगलवार को ट्रैफिक परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के मददेनज़र ए0सी0पी0 ट्रैफिक उमेश यादव ने कस्बे का दौरा कर स्थानीय पुलिस के साथ मेंन चैराहा टप्पल रोड़ खुर्जा रोड़ झाझर रोड़ खुर्जा जेवर व साबौता झाझर रोड़ अण्डरपासों का सर्वेक्षण किया साथ ही वाहन स्वामियों एवं दुकानदारों व रहड़ी पटरी वालों को सड़क छोड़कर साइड रहने को कहा। इस दौरान ट्रैफिक ए0सी0पी0 उमेश यादव ने कहा कि सभी को परिवहन नियमों का पालन करना चाहिए परिवहन नियमों का पालन किए जाने से काफी हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ट्रैफिक नियमों का पालन करने से इंसान सुरक्षित रहता है उन्होंने आमजनमानस से सुरक्षित रहने के लिए परिवहन नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रोड़ पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की और रहड़ी पटरी वालों वेंडर जोन के दायरे में रहने की हिदायत दी इस अवसर पर राजेन्द्र दीक्षित प्रभारी टीएसआई सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button