सहकारी समिति कार्यालय पर खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से लाभ उठायें क्षेत्र के लोग: जिला सहकारी अधिकारी श्रीमती अनीता चंन्दानी
समय समय पर विभाग द्वारा कैम्प लगवा कर कराया जायेगा फ्री हैल्थ चैकप
जेवर। आर0आर0 कॉलोनी मार्ग स्थित बहुउददेशीय ग्रामीण प्राथमिक सहकारी समिति कार्यालय जेवर पर खुले समृद्धि योजना के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से क्षेत्र के लोग लाभ उठाएं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा यहां के लोगों के लिए सस्ती दरों पर दवाई दिए जाने एवं हार्ट व शुगर आदि की निःशुल्क जांच किए जाने की व्यवस्था कराई जा रही है।
अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील जेवर श्रीमती अनीता चन्दानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आर0आर0 कॉलोनी मार्ग स्थित बीपैक्स जेवर पर सरकार की समृद्धि योजना के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर बृहस्पतिवार को आधा दर्जन से अधिक लोगों के डिजिटल हैल्थ कार्ड बनाये जाने हेतु ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन कराये गए। डिजिटल हैल्थ कार्ड के लाभ बताते हुए श्रीमती चन्दानी ने कहा कि जिसके पास डिजिटल हैल्थ कार्ड़ होगा उनको सस्ते दामों पर दवाईया ंतो उपलब्ध करायी हीं जायेंगी बल्कि उनके समय समय पर निःशुल्क हैल्थ चैकप भी कराये जायेंगे जिसके लिए विभाग द्वारा समय समय पर हैल्थ चैकप शिविरों का आयोजन भी कराया जायेगा। इसके अलावा जेवर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर विभाग द्वारा सरकारी चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था भी बहुत जल्द कराई जायेगी। इस अवसर पर जन औषधि केन्द्र संचालक/केडर सचिव संदीप कुमार जादौन द्वारा भी जन औषधि केन्द्र पर आए लोगों को उक्त जन औषधि केन्द्र से स्वास्थ्य लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पूर्व प्रधानाध्यापक हीरा लाल शर्मा पूर्व चेयमेंन पद के प्रत्याशी रहे शेरसिंह सुरेन्द्र पाल सिंह रेख सरोज आदि किसानों सहित बहुउददेशीय प्राथमिक सहकारी समिति का सभी स्टाफ उपस्थि रहा।