टप्पल में रंजो गम के साथ निकाला मोहर्रम का जुलूस
जेवर/टप्पल। कस्बा टप्पल में रविवार दसवी मोहर्रम को मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर्ड की देखरेख में ताजियों का जुलूस रंज-ओ-गम एवं मातम के साथ निकाला गया। इस बार मोहर्रम के पावन पर्व के उपलक्ष में आयोजित होने वाले टप्पल के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पूर्व में जो अनुमति पत्र उप जिलाधिकारी खैर के द्वारा दिये गये थे। उस अनुमति पत्र को देने में भी थाना टप्पल से लेकर तहसील प्रशासन तक ने मोहर्रम मेला इंतजामिया कमैटी के लोगों के सामने अनेक दिक्कतें उत्पन्न की लेकिन प्रशासन की तमाम दिक्कतों के बावजूद भी इस राष्ट्रीय मोहर्रम पर्व के अवसर पर प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं देने के बावजूद भी दो कार्यक्रम विधिवत आयोजकों द्वारा संपन्न कराए गए। लेकिन मोहर्रम की नवमी तारीख को उप जिलाधिकारी खैर द्वारा अनुमति पत्र नहीं देने से आयोजकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने जिला अधिकारी अलीगढ़ से संपर्क किया तब जाकर उप जिलाधिकारी खैर सुमित सिंह ने फोन पर आयोजकों को यह सूचना दी कि आपका अनुमति पत्र बन गया है और आप मोहर्रम पर्व के कार्यक्रमों को विधिवत आयोजित करें। उपजिलाधिकारी खैर की सूचना के बाद टप्पल में मोहर्रम पर्व के कार्यक्रम विधिवत रूप से 5-6 जुलाई 2025 को संपन्न कराए गए।
मोहर्रम पर्व के अवसर पर 6 जुलाई को ताजियों का जुलूस परंपरागत रास्ता झंकार गली बाजार से शुरू हुआ जो मोहल्ला गंज शीला कॉलोनी बाजना रोड अंबेडकर पार्क ब्लॉक कंपाउंड मैं पहुंचा तो ब्लॉक कंपाउंड में परंपरागत जुलूस के रास्ते पर ब्लॉक द्वारा लगवाई गई ग्रिल को नहीं हटाने पर ताजियों के जुलूस को ब्लॉक कंपाउंड में रोका गया तथा जुलूस के कदीमी व प्राचीन रास्ते में ब्लॉक द्वारा लगवाई गई ग्रिल को जुलूस में बाधक होने के कारण हटवाने की मांग करने लगे खंड विकास अधिकारी टप्पल से से फोन से वार्ता की जसपाल खंड विकास अधिकारी टप्पल ने ताजियादारांे को आश्वासन दिया कि मोहर्रम के जुलूस में बाधक ग्रिल के संबंध में उच्च अधिकारियों को बता दिया जाएगा और आपके जुलूस में कोई भी बाधा ब्लॉक की तरफ से नहीं आने दी जाएगी और मोहर्रम का जुलूस कादीमी व प्राचीन रास्ते ब्लॉक कंपाउंड से पूर्व की भांति निकलवा दिया जाता रहेगा। खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद ताजियों का जुलूस ब्लॉक कंपाउंड में खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के सामने स्थित रास्ते से निकाला गया, और फिर ताजियांे का जुलूस ब्लॉक कंपाउंड से जेवर रोड मोहल्ला गंज दादा दौलत शाह दरगाह मुख्य बाजार पक्की चौपाल कच्ची चौपाल जैन मंदिर मोहल्ला कानूनगोयान मठ मंदिर ऊपर कोर्ट होते हुए मोहल्ला काजीपाडा द्वितीय तथा जमुना खंड इंटर कॉलेज के अंदर होता हुआ मोहल्ला काजीपाड़ा प्रथम स्थित मोहर्रम मेला प्रांगण में पहुंचा जहां ताजियों को पंक्तिवद कतार में खड़ा कर दिया गया। अखाड़ा मैदान गाटा संख्या 4291 तथा 4292 में अखाड़ा पटेबाज़ी का कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां खिलाड़ियों द्वारा हैरतंगेज करतब दिखा दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को विवश कर दिया। मेला प्रांगण में झूला मैदान गाटा संख्या 4266, 4267 4268 में अनेक प्रकार के झूले जंपिंग मिक्की मौस छोटे झूले नाव झूला आदि लगे थे जिनका मेला देखने आए लोगों द्वारा जमकर खूब आनंद लिया गया। शाम 5 बजे ताजियों का जुलूस मतम तथा मरसियो के साथ कर्बला शरीफ की तरफ कर्बला रोड गाटा संख्या 4146 पर बढ़ने लगा और शाम 7: 00 बजे सभी ताजियों को कर्बला शरीफ गाटा संख्या 4149 में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। मोहर्रम मेला कार्यक्रम को संपन्न कराने वालों में संरक्षक बाबा फारूक मियां साबिर शाह ठाकुर खुर्शीद खान तथा दूसरे समुदाय से समाजसेवी चौधरी योगेंद्र सिंह फौजी, डॉ0 राजेंद्र प्रसाद पीपली वाले डोरी लाल शर्मा चौधरी राहुल अत्री चौधरी अरविंद अत्री ठाकुर दानवीर सिंह तथा शांति व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी टप्पल अरुण कुमार बालियान हमराह फोर्स के साथ मौजूद रहे। मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर्ड के अध्यक्ष नाजिम ठाकुर, उपाध्यक्ष रहीस कुरैशी नेता कु0 आरिफ अली महासचिव दिलशाद अली खान सचिव ठाकुर आजाद खान कोषाध्यक्ष अजहरुद्दीन सलमानी मंत्री मेराज कुरैशी, ठाकुर वजीर खान ठाकुर इरफान खान उपमंत्री जाकिर हुसैन यासीन खान सलमानी इस्लाम खान सैफी संगठन मंत्री सुल्तान खान सिद्दीकी खालिद अल्वी उपसचिव आबिद कुरैशी ठाकुर आरिफ खान टेलर प्रचार मंत्री ताहिर फारूकी ठाकुर अफजल आदि मोहर्रम मेले की व्यवस्थाओं मैं लग रहे।