पुलिस ने 19 नवम्बर को सफाईकर्मियों पर हमला करने वाले तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
विरोध में व्यापारियों ने भी किया बाजार बंद मेंन चौराहे पर धरने पर बैठ की न्याय की मांग
जेवर। विगत 19 नवम्बर को शासन आदेश के अनुसार नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रहे न्यायिक उपजिला मजिस्ट्रेट विवेक कुमार भदौरिया के आदेश पर नगर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए निकले अतिक्रमण हटाओ दस्ते में शामिल नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों पर मुख्य चौराहे के निकट एक किराना व्यापारी की दुकान पर अतिक्रमण हटाते समय हमला करने वाले नामजद हमलावरों में से पुलिस तीन हमलावरों की गिरफ्तार जेल भेज दिया जिसके विरोध में नगर के व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिया और पुरानी अनाज मण्डी में इकटठा हो गए तथा पूर्व चेयरमेंन धर्मेन्द्र अग्रवाल की अगुवाई में जुलूस निकाल कर मेंन बाजार से मुख्य चौराहे पर पहुॅंच गए और विरोध जताते हुए धरने पर बैठकर न्याय की मांग करने लगे।
बता दें कि विगत 19 नवम्बर को अतिक्रमण हटाओ दस्ते में शामिल नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों का उस समय मुख्य चौराहे पर स्थित एक किराना व्यापारी की दुकान से अतिक्रमण हटाते हुए विवाद हो गया आरोप है कि इस दौरान दुकानदार सहित अज्ञात ढ़ाई दर्जन के करीब अन्य हमलावरों ने सफाई कर्मचारियों पर एक राय होकर हमला कर दिया इस दौरान दोनों ओर से जबरदस्त पथराब हो गया जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए बताया जाता है कि पत्थरबाजी व लाठी-डण्डों की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुए सफाई कर्मचारियों ने व्यापारी नेता व पूर्व चेयरमेंन के पुत्र सहित पांच नामजदों के अलावा 20 अज्ञात सहित तकरीबन 25 लोगों के खिलाफ एससीएसटी व अन्य गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कराया गया। बताया जाता है कि सफाई कर्मचारियों की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला कुछ शान्त हुआ ही था कि व्यापारी पक्ष की ओर से वर्तमान चेयरमेंन के पुत्र को सफाई कर्मचारियों के साथ नामित करते हुए उक्त रिपोर्ट को क्रास कराते हुए मामला दर्ज करा दिया गया। जिससे स्थिति और बिगड़ गई सफाई कर्मचारियों ने कस्बे में साफ-सफाई का कार्य नहीं करने का ऐलान करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जिससे नगर में चहुॅं ओर कूड़े के ढ़ेरों के अम्बार लग गए जिससे कस्बे की जनता में गन्दगी के चलते मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का भय पैदा हो गया। बीते दिन पुलिस ने उक्त मामले तीन नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसको लेकर व्यापारियों में भी गुस्सा पनप उठा और बाजार बंद कर पुरानी अनाज मण्डी में इकटठा होकर मुख्य चौराहे पर पहुॅंच गए और विरोध जताने लगे सूचना पर मौके पर पहुॅंचे पुलिस अधिकारियों ने न्याय दिलाने के आश्वासन देकर शान्त कर किया जिसके बाद व्यापारी वापस हो गए।