ग्रेटर नोएडा

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया 20वाॅं स्थापना दिवस

स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जेवर। (अमान उल्लाह) प्रज्ञान पब्लिक स्कूल का 20वाॅं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने कोरोना काल पर अद्वभुद दृश्य दर्शाते हुए अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनका इस मौके पर स्कूल में आये छात्र छात्राओं के अभिभावकों तथा आगन्तुकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
शनिवार को जेवर के रामपुर मार्ग स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल प्रबन्ध समिति द्वारा आयोजित स्कूल के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह ने माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद स्कूल के प्रबन्धक हरीश शर्मा व प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा द्वारा फूल माला पहना और गुलदस्ता भेटकर जेवर विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया। उसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने स्कूल द्वारा आयोजित स्थापना कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बना दिया। दूसरी ओर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में लगाए गए विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी स्टालों के माध्यम से स्कूल में आये अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों का दिल जीत लिया जिनकी खूब जमकर सराहना की गई। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल में आए गणमान्य लोगों का प्रबन्ध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया कार्यक्रम में एबीएसए सुनीलदत्त मुदगल चै0 महेन्द्र सिंह फौजी वायोवृद्ध समाजसेवी ओपीशर्मा प्रज्ञान स्कूल के विजय कुमार शर्मा सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button