ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआर

पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर जेवर पहंुॅचे प्रवीण कुमार जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

जेवर। पेरिस पैरालंपिक 2024 ऊॅंची कूद में स्वर्ण पदक जीतकर सोमवार को जेवर के गांव गोविन्दगढ़ निवासी प्रवीण कुमार का जेवर पहॅुचने पर जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया साथ ही ग्रामवासियों द्वारा उनके स्वागत में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उनका शानदार स्वागत किया।
पेरिस पैरालंम्पिक 2024 के ऊॅंची कूद में स्वर्ण पदक जीतकर आए गांव गोविन्दगढ़ निवासी प्रवीण कुमार के स्वागत में गोविन्दगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि 2024 में ऊॅंची कूद में स्वर्ण पदक जीतकर प्रवीण कुमार ने जेवर क्षेत्र का नाम ही नहीं वल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रवीण कुमार ने सीमित संसाधनों के बीच सफलता की इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ऐतिहासिक कार्य किया है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत कार्य करेगी। इस दौरान उन्होंने प्रवीण कुमार के कोच सतपाल सिंह पिता अमरपाल सिंह माता निर्दोष देवी का भी सम्मान किया। विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह गोविन्दगढ़ में पेरिस पैरालम्पिक 2024 ऊॅंची कूद में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार के नाम पर खेल का मेंदान बनाने तथा सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रवीण कुमार ने कहा कि तकरीबन छः वर्षों की कड़ी मेहनत करने के बाद वह स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हो सके हैं यह मकाम हासिल करने में उनके परिवार और कोच सतपाल सिंह का बहुत बडा योगदान है वह इस जीत का पूरा श्रेय अपने परिवार एवं कोच को देते हैं उन्होंने कहा कि उनके सहयोग के बिना वह इतना कुछ नहीं कर सकते थे।

Related Articles

Back to top button