जेवर

ठा0 अनिल छौंकर का लहराया परचम तो संजीव चौधरी बने किंगमेकर

 

जेवर। बार एसोसिएशन का 2023-24 का वार्षिक चुनाव हालांकि सम्पन्न हो गया है लेकिन अधिवक्ताओं के इस चुनावी समर में निवर्तमान बार एसोसिएशन अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर का रूतबा बरकार बना रहा। सम्पन्न हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद सहित सचिव व कोषाध्यक्ष तथा सहसचिव पदों पर ठा0 अनिल छौंकर गुट का जलवा देखने को मिला इसमें निर्णायक व किंगमेकर की भूमिका पूर्व सचिव संजीव चौधरी को जाती है।
बताते चलें कि पूर्व सचिव संजीव चौधरी ठा0 अनिल छौंकर के करीबी रणनीतिकार हैं स्वयं उनके ही दो शिष्य ललित प्रताप सिंह संास्कृतिक सचिव पद व राकेश कुमार कौषाध्यक्ष पद पर तथा तीसरे उम्मेद सिंह छौंकर सहसचिव पद पर विजयी हुए हैं। बकौल सचिव बने मोहित शर्मा ने मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उन्हें विजयीश्री के आर्शीवाद में निवर्तमान अध्यक्ष अनिल छौंकर का विशेष योगदान रहा हालांकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद आसीन हुईं गीता चौधरी भी अध्यक्ष सचिव कौषाध्यक्ष सहसचिव संास्कृतिक सचिव के साथ ही अपनी आमद का अहसास करा रहीं हैं। बार एसोसिएशन जेवर के सम्पन्न हुए चुनाव में चाणक्य कहे जाने वाले कददावर युवा अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर की रणनीति की भी सभी प्रशंसा कर रहे हैं। इस बार हुए अधिवक्ताओं के चुनाव में जहां ठा0 अनिल छौंकर ग्रुप का परचम देखने को मिल रहा है तो वहीं इस चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे संजीव चौधरी की भी मेंहनत व लगन को जमकर सराहा जा रहा है। निवर्तमान बार अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर ने सभी बार अधिवक्ताओं का सम्मान करते हुए अधिवक्ता हित में सघर्ष करते रहने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button