ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया पत्र की सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

जेवर। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर पति सहित सुसराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि सुसराल पक्ष के लोग एक राय होकर उसका उत्पीड़न कर रहें हैं कार व एक लाख रूपये की डिमाण्ड कर रहे हैं उसका देवर उस पर गन्दी नज़र रखता पति भी उनके कहने में आकर मारपीट करता है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए पत्र में अलीगढ़ जनपद के थाना टप्पल के गांव निवासी पुष्पा पुत्री चरन सिंह ने कहा कि 23 जून 2023 को गांव वैना थाना टप्पल जिला अलीगढ़ निवासी हाल जेवर निवासी पिन्टू पुत्र कुमरपाल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कोर्ट मैरिज किया था बाद में उसके पिता चरन सिंह ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज का सभी सामान दिया था वह सुकून से दामपत्य जीवन बीताने लगे सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा मगर कुछ दिन ही उसका पति पिन्टू अपने परिजनों के कहने में आ गया और एक लाख रूपये नगदी व कार की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी देवर बृजराज उस पर गन्दी नज़र रखने लगा अभी जल्दी ही का वाकेया है वह घर में अकेली थी बाथरूम में स्नान कर रही थी गेट भेड रखा था देवर बृजराज घर में आया बाथरूम के गेट में जोर से धक्का मारा और जबरदस्ती बाथरूम में घुस गया उसके नाजुक अंगों से छेड़छाड़ करने लगा वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तब जाकर वह भागा जिसकी शिकायत उसने अपने पति पिन्टू व सुसर कुमरपाल सास सुनीता से की सभी एक राय हो गए पति ने उल्टे उसमे लात घूसे बजा दिए और कहने लगे कि तेरा इस घर में कोई नहीं है चुपचाप रह तेरा देवर बृजराज जो भी करता है करने दे किसी को न बताना और अपने घर जा अपने बाप से एक लाख रूपये नगद व कार लेकर आ वरना तुझे घर में नहीं घुसने देंगे और तुझे रहना है तो यह सबकुछ तुझे चुपचाप सहना होगा। श्रीमान जी उसने पिन्टू से कोर्ट मैरिज की है उसके माता पिता वृद्ध हैं उन्होंने कोर्ट मैरिज के बाद भी मुझे अपनी हैसियत के अनुसार घर ग्रहस्ती का सभी सामान दे दिया अब सुसराल पक्ष के लोगों द्वारा की जा रही डिमाण्ड़ पूरी होना मुश्किल है सुसराल पक्ष के पति पिन्टू सास सुनीता सुसर कुमरपाल देवर बृजराज व प्रशान्त विशाल नीतू ननद सभी लोग उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। देवर बृजराज अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है पति पिन्टू अपने परिजनों के कहने में आकर और अधिक प्रताड़ित करता है उक्त सभी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाही कर उसे न्याय दिलाया जाये।

Related Articles

Back to top button