ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

राशिद मंजूर के जिला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी

जेवर/रबूपुरा/जहॉंगीरपुर/तिरथली। उत्तर प्रदेश सिचाई संघ एवं नलकूप खण्ड जनपद गाजियाबाद का राशिद मंजूर के जिला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है पत्रकार/एडवोकेट ए0क्यू0 जिलानी ने राशिद मंजूर के जिला अध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद देते हुए उ0प्र0 सिचाई संघ एवं नलकूप खण्ड गाजियाबाद में उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए जिला अध्यक्ष बनने को वक्त की जरूरत बताया। उधर जेवर रबूपुरा जहॉंगीरपुर तिरथली आदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान संगठनों, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने राशिद मंजूर के जिला अध्यक्ष बनने पर मिठाईयों बांट कर खुशी का इजहार किया। जेवर न्यूज़ सम्पादक शेख़ अमान उल्लाह एडवोकेट ए0 क्यू0 जिलानी, मुकर्रम खॉंन एडवोकेट मौअज्जम खॉंन एडवोकेट किसान नेता प्रधान शाहिद मंजूर बिजेन्द्र सिंह मुशर्रफ छौंकर इकपाल सिंह सिवाच आदि सैकड़ों लोगों ने खुशी का इजहार किया है।

Related Articles

Back to top button