ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडाप्रशासन

धार्मिक आयोजनों व कदीमी जुलूस के रास्तों को बाधित नहीं होनें दिया जायेगा: प्रमोद कुमार ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व

मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी टप्पल के महासचिव दिलशाद अली खान ने एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रमोद कुमार से की शिकायत, थाना व ब्लाॅक टप्पल द्वारा दी गई आख्या को बताया सत्यव्हीन, एसडीएम खैर शिशिर कुमार पर समस्या के निदान नहीं करने का आरोप -एडीएम वित्त एवं राजस्व अलीगढ़ ने एसडीएम खैर को संपूर्ण समाधान दिवस में आई मोहर्रम के कदीमी जुलूस के रास्ते पर ब्लॉक द्वारा अवरोध हेतु लगवाई गई ग्रिल की समस्या के निदान करने के दिए निर्देश,-त्योहारों पर निकलने वाले जुलूसों के कदीमी रास्तों को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा बल्कि कदीमी मार्ग पूर्व की भांति ही निर्धारित रहेंगे-एडीएम वित्त/राजस्व प्रमोद कुमार

टप्पल। मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर टप्पल के चार सदस्यीय शिकायती प्रतिनिधिमंडल ने कमेटी के महासचिव जलशाद अली खान के नेतृत्व में मोहर्रम के कदीमी जुलूस रास्ते में बाधक नवीन तरीके से ब्लॉक प्रमुख पति चैधरी ऋषिपाल सिंह एवं वीडिओ टप्पल विजय कुमार तिवारी द्वारा लगवाई गई अवैध ग्रिल को मोहर्रम जुलूस रास्ते में से शासन की गाइडलाइन के अनुसार शीघ्र हटवाने की लिखित शिकायत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस खैर में दिनांक 20 सितंबर 2025 को प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रमोद कुमार से की, जिन्होंने उक्त शिकायत को गंभीरता से पढ़ते हुए एसडीएम खैर शिशिर कुमार को देते हुए अवैध लगवाई गई मोहर्रम जुलूस रास्ते में बाधक ग्रिल की समस्या के निदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस के कदीमी रास्तों को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा, बल्कि कदीमी मार्ग पूर्व की भांति ही निर्धारित रहेंगे।
मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर टप्पल के महासचिव दिलशाद अली खान ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रमोद कुमार को बताया कि एसडीएम खैर शिशिर कुमार से जुलूस वाधक अवैध ग्रिल की अनेक शिकायते की गई है लेकिन एसडीएम खैर ने स्वयं इस जटिल समस्या कासंज्ञान नहीं लेते हुए थाना टप्पल व ब्लॉक टप्पल से आख्या मांगी थी, जबकि हम शिकायतकर्ताओं ने राजस्व विभाग से जांच कराने को कहा था, लेकिन राजस्व विभाग से उक्त प्रकरण की जांच नहीं कराने पर थाना टप्पल व ब्लॉक टप्पल में ही बाला ही बाल में सत्यहीन आख्या एसडीएम खैर को भेज दी है और समस्या का समाधान एसडीएम खैर शिशिर कुमार द्वारा नहीं कराया जा रहा है, बल्कि शिकायतकर्ताओं की अपेक्षा की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सन् 2023 में भी ब्लॉक प्रमुख पति एवं ब्लॉक के वीडिओ द्वारा मोहर्रम जुलूस के कदीमी जुलूस रास्ते में लगे गेट को उखाड़ करके दीवार लगवा दिया था, जिसकी शिकायतें माननीय मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों से की गई तो निवर्तमान एसडीएम मृणाली अविनाश जोशी व निवर्तमान सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने वीडिओ टप्पल निवर्तमान अरविंद कुमार त्यागी को निर्देशित करते हुए पुनः दीवार के स्थान पर पूर्व की भांति गेट चढ़ावाया गया था। और वर्ष 2023, 2024 के मोहर्रम के जुलूस कुशलता पूर्वक निकाले गए थे लेकिन फिर जुलूस के बाद ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल सिंह व वीडिओ टप्पल विजय कुमार तिवारी ने ब्लॉक कंपाउंड में मोहर्रम जुलूस के रास्ते में अवरोध हेतु ग्रिल लगवा दी है जो शासन के नियम के अनुसार कदीमी जुलूस रास्ते से प्रशासन को हटवानी चाहिए लेकिन एसडीएम खैर शिशिर कुमार अवैध ग्रिल को राजनीतिक दबाव के कारण हटवा नहीं रहे हैं जिससे मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कमेटी के लोगों ने शासन की गाइडलाइन के अनुसार मोहर्रम के कदीमी जुलूस रास्ते से अवैध ग्रिल को हटावाने की मांग की है। इस अवसर पर दिलशाद अली खान ठाकुर आजाद खान ठाकुर राशिद खान जाकिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button