आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ ने वर्ड हेल्थ मैंटल डे पर किया स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
टप्पल। (जेवर न्यूज़) 10 अक्टूबर को आर0जे0 नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रांगण में विश्व मैंटल हेल्थ डे के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में आर0जे0 नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट के जी0एन0एम0 और बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें महवेश और वंदना प्रथम व रेनू और आयुषी द्वितीय तथा डोली व अंजली शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में निशा खांन और ज्योति शर्मा प्रथम व भावना और प्रमोद द्वितीय तथा अंकुश और सौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान आर0जे0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री गिर्राज सिंह प्रधान जी ने सभी छात्र छात्राओं को वर्ड मैंटल हेल्थ डे के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं ध्यान लगाकर मेहनत से पढ़े वह उनको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कराने की भरपूर कोशिस कर रहे हैं सभी विषय की क्लाशे अटेण्ड करें उच्चकोटी की शिक्षा हासिल करना आप सभी की मेहनत पर निर्भर करता है। इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए बधाई दी प्रतियोगिता के मौके पर आर0जे0 नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।