आरपीएस पब्लिक स्कूल के टीचर ने की एक छात्र की बेरहमी से पिटाई
जहांगीरपुर। आरपीएस पब्लिक स्कूल में तैनात एक टीचर ने स्कूल में शिक्षारत एक छात्र की डण्डे का प्रहार कर बेरहमी से जोरदार पिटाई कर दी। जिससे पीड़ित छात्र के हाथ की हडडी टूट गई। कई दिनों तक छात्र ने गुरू द्वारा की गई पिटाई से टूटी हाथ की हडडी की चोट को अभिभावकों घरवालों से छिपाये रखा तथा हडडी टूट जाने से हो रही पीढ़ा को बर्दाश्त करता रहा और डर की वजह से किसी को भी नहीं बताया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा जहॉंगीरपुर क्षेत्र स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल में तैनात एक टीचर ने स्कूल में शिक्षारत अनिक चौधरी पुत्र नवीन चौधरी गांव नेकपुर नामक एक छात्र की डण्डे से जमकर पिटाई कर दी जिस कारण उक्त छात्र के हाथ की हडडी टूट गई इसके बावजूद भी उक्त छात्र ने गुरू का मान रखते हुए चार दिनों तक उक्त घटना की जानकारी अपने किसी अभिवाक अथवा किसी घर वाले को नहीं दी। और खामोशी के साथ हाथ की हडडी के असहनीय दर्द की पीडा को झेलता रहा है छात्र के चेहरे की उदासी देख उसके परिजनों ने उससे प्यार से पूछा तब जाकर उसने बताया कि उसके टीचर ने उसके हाथ पर डंडा मारा था जिसकी चोट से उसके हाथ में दर्द हो रहा है। और यह भी बताया कि वह टीचर उन्हें कंप्यूटर पढ़ाते हैं। जिसके बाद अभिभावक उसे कैलाश अस्पताल ले गए जहां जांचोपरान्त डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ की हड्डी टूट गई है जिसका तुरंत इलाज कराना होगा। छात्र के अभिभावकों ने स्कूल प्रबन्धन से ऐसे टीचरों स्कूल में नहीं रखने का आग्रह करते हुए छात्र को पीटकर हाथ तोड़ने वाले टीचर को स्कूल से निकालने की मांग की है।