ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

नगर क्षेत्र में सिंथेटिक खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर

जन मानस में फैल रही गम्भीर बीमारियां दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग

जहॉंगीरपुर/जेवर। नगर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर की जा रही सिंथेटिक दूध व उससे तैयार मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के बावजूद भी खाद्यापूर्ति विभाग द्वारा मिलावट खोरों के विरूद्ध कोई कार्रवाही नहीं किए जाने के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनो-दिन मिलावट खोरों के हौंसले बुलन्द हो रहे हैं। जिस कारण जेवर व आस-पास के जहॉंगीरपुर रबूपुरा कस्बा क्षेत्रों में सिंथेटिक दूध व मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार जोरों से किया जा रहा है। जो जन मानस के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो रहा है जिसके सेवन से लोगों में तरह तरह की गम्भीर बीमारिया जन्म ले रही हैं।
बता दें कि जेवर व आस-पास के क्षेत्र में मिलावट खोरों द्वारा धडल्ले से किए जा रहे सिंथेटिक दूध व मिलावटी मिठाई आदि के धन्धे से जुडे मिलावट खोरों की शिकायत विगत दिवस कस्बा जहॉंगीरपुर के समाजसेवी तहसीन नम्बरदार और पूर्व नगर पंचायत सभासद व बसपा से नगर पंचायत चेयरमेंन पद के प्रत्याशी एफ0एम0 कुरैशी ने उपजिलाधिकारी जेवर को एक शिकायती पत्र देकर की थी उन्होंने जहॉंगीरपुर व जेवर क्षेत्र में सिंथेटिक दूध व मिलावटी मिठाई बेचने वाले मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाही किये जाने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं नगर व आस-पास के क्षेत्रों में मिलावट खोरों द्वारा जन मानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है नगर क्षेत्र में खुलेआम हानिकारक पदार्थों एवं सिंथेटिक दूध से तैयार आइस्क्रीम पाउडर एवं बर्फ से बनी वस्तुओं बेरोकटोक बिक्री की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर मिलावट खोरी करने वालों की अन्देखी करने का आरोप लगाते हुए कहा स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते जन मानस के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है इसी का फायदा उठाते हुए मिलावट खोर हानिकारक पदार्थों से तैयार आइस्क्रीम व मिष्ठान की धडल्ले से बिक्री कर जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से क्षेत्र में भिलावट खोरी का धन्धा करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की हैं।

Related Articles

Back to top button