मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर ने कार्यक्रम आयाजित कर मनाया हरियाली तीज का पर्व
जहॉंगीरपुर/जेवर। मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर द्वारा सावन महोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन कर परम्परागत तरीके से हरियाली तीज का पर्व मनाया इस दौरान स्कूल प्रबन्ध समिति द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ झूला एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर के डारेक्टर प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल में सावन के महीने में हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है इस बार भी उनके स्कूल में हरियाली तीज का पर्व हिन्दू रीति रिवाज एवं परम्परागत तरीके से मनाया गया इस पर्व पर माता बहनें झूला झूलती है और सावन के गीत गाकर पर्व का पूरा आनन्द लेती हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जगह जगह धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी के सापेक्ष उनके स्कूल में भी माता बहनों के मनोरंजन हेतु हरियाली तीज का आयोजन किया गया जिसमें धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ झूला एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें माता बहनों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी प्रधानाचार्य खानचन्द वर्मा प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा चरन सिंह नीरज राना आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर मनोहर सिंह प्रियंका शर्मा सुमन पुष्पा नेहरा कृष्णा शर्मा गौरव चौहान स्नेहलता राजपूत लकी मैम आदि सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।