ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआर

फैज ए आम प्राइमरी स्कूल में वरिष्ट पत्रकार इनाम उल हक फारूकी ने फहराया तिरंगा

जेवर। (जेवर न्यूज़) फैज ए आम प्राईमरी पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर वरिष्ट पत्रकार इनामउलहक फारूकी द्वारा झण्डा फहराया गया इस दौरान उन्होंने आजादी के इस पर्व स्वतन्त्रता दिवस को मिलजुल कर मनाने तथा एकता से रहने की अपील की। नगर के मौहल्ला चौथईयापटटी स्थित फैज ए आम प्राइमरी पब्लिक स्कूल में आयोजित 78वें स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम झण्डा फहराने के बाद उपस्थित लोगों एवं शिक्षारत बच्चों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ट पत्रकार इनाउलहक फारूकी ने कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ था। इस देश को आजाद कराने में हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी धर्म के लोगों का योगदान रहा भारी तादाद में लोगों ने कुर्बानियां (बलिदान) देकर इस देश को अंग्रेजों के चुंगल से बचाया अब हमारा दायित्व है कि हम देश की इस आजादी को बचाये रखने में फिर अपना-अपना योगदान दें। मिलजुल कर रहें आजादी का आनन्द लें। कार्यक्रम को वायोवृद बुजुर्ग मुंशी हारून साहब प्रबन्धक मोहम्मद शाहिद सैफी डा0 रजा उल्लाह खॉं जकाउल्लाह खॉं सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया इस मौके पर रहीस अब्बासी खलील खॉं आदि सभी स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button