ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

किसान के खेत में लगा सोलर पैनल व सबमर्सिबल चोरी

पुलिस में तहरीर देकर की अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

जेवर। थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कस्बा जहॉंगीरपुर स्थित एक किसान के खेत से अज्ञात चोर सोलर प्लेट व सबमर्सिबल पम्प केबिल सहित चोरी कर ले गए पीड़ित किसान ने पुलिस में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर चोरी गया सभी सामान बरामद कराने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जेवर थाना अन्तर्गत आने वाले कस्बा जहॉंगीरपुर के मौहल्ला कचहेरियान निवासी मौहम्मद फराहीम खॉं ने जेवर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उन्होंने जहॉंगीरपुर नगलिया रोड़ स्थित अपने खेत पर प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना के तहत थ्री हार्स पावर का सोलर पैनल सैट एवं सबमर्सिबल पम्प लगवाया था जिसको अज्ञात चोर चुराकर ले गए। उक्त चोरी की घटना की जानकारी प्रार्थी को उस समय हुई जब गुरूवार की सुबह प्रार्थी अपने खेत पर पहुॅंचा प्रार्थी यह देखकर दंग रह गया कि बीती रात्रि अज्ञात चोर उनके खेत में सरकारी योजना से लगे सोलर पैनल सैट की प्लेट एक कन्ट्रोलर सबमर्सिबल उसकी केबिल चोरी कर लीं। उन्होंने आस-पास के लोगों से पूंछतांछ करने के बाद तुरन्त 112 नम्बर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस मुआयना करने पहुॅंची और महकीकात कर वापस चली गयी जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने थाना हाजा पर पहुॅंचकर पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए चोरी गए सामान को बरामद कराने की मांग की पीडित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस चोरी गए सोलर सहित समस्त सामान एवं चोरों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button