जेवर श्री दुर्गे मन्दिर पर आयोजित मेला रावण दहन के बाद सम्पन्न
जेवर। श्री दुर्गे मन्दिर पर नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित मेला महोत्सव गुरूवार को रावण दहन के बाद सकुशल सम्पन्न हो गया। इस दौरान बुराई पर अच्छाई की जीत संदेश देते हुए भगवान श्रीराम ने रावण के पुतले में तीर मारा वह धॅंू-धूॅंकर जल उठा जिससे वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए जिनसे वातावरण भगवान जय श्रीराम के नारों से गूॅंज उठा।
बता दें कि नवरात्रि के उपलक्ष में श्री दुर्गे मन्दिर परिसर पर 21 सितम्बर से आयोजित मेला महोत्सव में प्रबन्ध समिति द्वारा बालिका कबडडी पुरूष कबडडी महिला व पुरूष कुश्ती के अलावा रामलीला मंचन का भी आयोजन किया जा रहा था जिसमें भगवान श्रीराम रावण के बीच चल रहे युद्ध में भगवान श्रीराम ने जैसे ही अंहकारी दशानन रावण की नाभि पर तीर मारा वह धूॅं-धूॅकर जल उठा तथा धड़ाम से धरती पर गिर गया और उसके बाद भगवान श्रीराम ने अपने अग्नि वाण से बुराई के प्रतीक रावण का वध कर दिया। इस दौरान नगर व क्षेत्र से भगवान श्री राम व अंहकारी रावण की लडाई देखने आई भारी संख्या में भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाकर मेला परिसर को रामय कर दिया रावण दहन से पूर्व रामलीला मंच के माध्यम से कुम्भकर्ण एवं मेघनाथ वध की सुन्दर लीला भी दर्शायी गयी। मेला प्रबन्ध समिति ने मेला समापन से पूर्व रामलीला का मंच कर्ताओं काली अखाड़ा पुलिस प्रशासन व पत्रकार वंधुओं के अलावा नगर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों को मंच से सम्मानित किया। सम्मानित कार्यक्रम के दौरान अपने साथियों के पहुॅंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास जतन प्रधान मनीष वर्मा सपा के जेवर विधान सभा अध्यक्ष राजेश रोही चन्द्रशेखर बाजौता सपा के जेवर ब्लाॅक अध्यक्ष लोकेश जनमेदा कोतवाली में तैनात अपराध इंस्पेक्टर सुनील भारद्वाज कस्बा चैकी पर तैनात संसार सिंह एवं पत्रकार इनामुलहक फारूकी अशोक छौंकर बृजेश तालान मनोज शर्मा असद फारूकी अमान उल्लाह चंचल शर्मा रवि छौंकर परविन्दर गिरी मोहित ठाकुर आदि पत्रकारों का फूल मालाएं पहना और शाॅल ओढ़ा और पगड़ी बांधने के बाद माॅं शेरावाली का स्मृति चिन्ह भेटकर सभी का जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया इसी कड़ी में मेला प्रबन्ध समिति द्वारा रामलीला कलाकारों काली अखाड़े के उस्ताद एवं सभी पात्रों महाकाली यात्रा दौरान निकाली झांकियों के आयोजकों बैण्ड बाजों और सफाई व्यवस्था को सुदृण रखने वाले सफाई कर्मियों को पुरूस्कृत कर सम्मानित करने के उपरान्त 21 सितम्बर से श्री दुर्गे मंदिर पर 2 अक्टूबर तक चले मेला का समापन हो गया। इस मौके पर मेला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक कुलदीप पंडित देवेश जैन दीपू यतीश गोयल देवेश गोयल विनोद मिश्रा गौरव शर्मा विजय वशिष्ठ बंटी सिंगल सोलडा वाले नरेंद्र गोयल खाद वाले सचिन अग्रवाल बृजमोहन शर्मा कपिल शर्मा ओमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन उपेंद्र शर्मा गब्बर दीपक शर्मा प्रेस, यतीश गोयल विनोद मिश्रा शिशपाल गर्ग मंत्री सुभाष चन्द गर्ग पहलवान योगी शर्मा राहुल कौशिक पंकज शर्मा जयभगवान शर्मा छत्रपाल नेताजी यश गोयल राजेश शर्मा मनोज शर्मा विपिन शर्मा विकाश शर्मा सौरभ ठाकुर बादल गोयल विशाल शर्मा पंकज सवारिया हेमंत शर्मा महेश शर्मा दीपक शर्मा चकलेश गुप्ता रोहित तायल संदीप तायल नीतीश छौंकर विशाल शर्मा एडवोकेट महेश शर्मा संजय शर्मा सभासद संजीव बेनीवाल सभासद कुलदीप कश्यप सभासद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।