तेज रफ्तार कार ने कावड़ लेकर लोट रहे तीन कावडियों को रौंदा दो की मौत एक गम्भीर
जेवर। कावड़ लेकर गांव वापस लोट रहे जेवर क्षेत्र के गांव साबौता मुस्तफाबाद निवासी तीन लोगांे को तेजगति से पीछे से आई एक कार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव साबौता मुस्तफाबाद निवासी रूपकिशोर पुत्र जवाहर लाल 40 वर्ष व देवेन्द्र पुत्र सुरेश चन्द 35 वर्ष और राजकुमार पुत्र हरदेव 25 वर्ष शनिवार की दोपहर हरिद्वारा से कावड़ लेकर गांव साबौता मुस्तफाबाद जेवर स्थित अपने घर वापस आ रहे थे कि उसी दौरान पीछे से आई एक तेजगति कार ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे रूपकिशोर व देवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुॅंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर आनन फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घयल राजकुमार को उपचार के लिए हरिद्वार में ही निकट के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। कावड़ लेने गए लोगों के दुर्घटना में मारे जाने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों सहित मृतकों के परिजनों को मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा सा छा गया ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग करते हुए थाना जेवर पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को तहरीर देकर लापरवाही से तेज रफ्तार से कार चला रहे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।