भाकियू महासभा ने सभासद मौ0 सुलेमान के आवास पर की बैठक आयोजित
जेवर। भारतीय किसान यूनियन (महासभा) की बैठक जेवर के वार्ड 10 के सभासद मौ0 सुलेमान के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 15 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के जेवर आगमन पर विस्तृत चर्चा हुई। हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए सभासद मौ0 सुलेमान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन महासभा ने अपनी कार्यशैली से लोगों को प्रभावित किया है। श्रीमती गीता भाटी के नेतृत्व में संगठन ने जितने कम समय में एक बड़ा परिवार स्थापित किया है इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसना की वह कम है। इसी के क्रम में आगामी 15 जून को भाकियू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी मौ0 कम्बूहान स्थित सादिक़ अली चौक जेवर में शाम करीब 5 बजे आकर सभा को सम्बोधित करेंगी। तथा सभा के पश्चात् बड़ी संख्या में जेवर के व्यक्ति भारतीय किसान यूनियन महासभा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वरिष्ट किसान चिंतक किसान नेता मास्टर सलीम राजू बैंड द्वारा भी सभासद मौ0 सुलेमान द्वारा कही बातों का समर्थन करते हुए कहा कि भाकियू महासभा की राष्ट्रीय श्रीमती गीता भाटी ही मजदूर एवं किसानों की असल हितेषी हैं उनके किसान मजदूर हित में देख प्रेम व हमदर्दी से वह इतने प्रभावित हुए हैं कि वह आजीवन श्रीमती गीता भाटी अलग नहीं होंगे उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और संगठन के लिए जीवन भर कार्य करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्त्ता आलमगीर हवीब डीलर रफीक इकबाल हवीब कुरैशी आबिद पत्रकार इदरीश जेवरी रामवीर ठेकेदार पहलवान इस्माइल इरशाद ठेकेदार अतीक अहमद सहित काफी लोग उपस्थित रहे।