ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

कब्रिस्तान को हड़प करने वाले रहीस खां ठेकेदार के खिलाफ टप्पल के लोगों ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन,कार्रवाही की मांग उठाते हुए सोंपा ज्ञापन कमिश्नर व डीएम ने आरोपी रहीस ठेकेदार व उसके सहयोगियों के खिलाफ दिया

जांच कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन कब्रिस्तानों के नाम पर अवैध रूप से वसूली गई धनराशि की भी होगी जांच

अपर आयुक्त अलीगढ़ अरुण कुमार व जिलाधिकारी के नाम एसीएम प्रथम़ सुधीर कुमार को दिया छः सूत्रीय ज्ञापन
टप्पल़। जनपद अलीगढ़ के कस्बा टप्पल स्थित रहीस खां ठेकेदार व उसके कुछ सहयोगियों द्वारा कब्रिस्तान गाटा संख्या 4113 पर अपना कब्जा करते हुए कब्रिस्तान पर अपनी व्यक्तिगत दीवार लगवाने व निकट के कब्रिस्तान गाटा संख्या 4128 व 4112 के लिए रास्ता नहीं देने,कब्रिस्तान में जनाजे को दफनाने को मना करने कब्रिस्तान की भूमि को बिक्री कर लोगों से लाखों रुपयों को हड़प करने आदि के विरोध में समस्त कब्रिस्तान सुरक्षा संगठन के संयोजक दिलशाद अली खान महासचिव जमील खां सचिव ठाकुर आजाद खान आदि के नेतृत्व में दर्जनों टप्पल के पीड़ित लोगों ने आरोपी रहीस खां ठेकेदार, हाजी हफीजा शमशाद मास्टर शाहिद नवाब टेलर यूनिस आस मोहम्मद फारुख हबीब आदि भूमाफियाओं के प्रति जनपद मुख्यालय अलीगढ़ में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबजी करते हुए आरोपी लोगों को प्रति आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शनकर करते हुए जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी अय्यर व आयुक्त अलीगढ़ मंडल को शिकायती पत्र देकर 6 सुत्रीय ज्ञापन कमिश्नर के नाम अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ अरुण कुमार व जिलाधिकारी के नाम एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को दिया गयज्ञं समस्त कब्रिस्तान सुरक्षा संगठन के संयोजक दिलशाद अली खान ने बताया कि कस्बा टप्पल स्थित कब्रिस्तान गाटा संख्या 4113 को कब्जाने के उद्देश्य से भू माफिया रहीस खां ठेकेदार एवं उसके सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ से कमेटी बनवा ली है और वक्फ बोर्ड की कमेटी की आड़ लेकर के भू माफिया रहीस खां ठेकेदार उक्त कब्रिस्तान को अपना निजी कब्रिस्तान बताते हुए कब्रिस्तान पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है और इस कब्रिस्तान की भूमि को कुछ कब्रिस्तान के पास के लोगों को गुपचुप तरीके से लाखों रुपए में बिक्री भी कर दी है और बिक्री के रूपों को उक्त रहीस खां ठेकेदार मुस्लिम समाज को न बताते हुए डकार गया है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है पीड़ित कस्बे के लोगों ने अधिकारियों से मांग की है की कब्रिस्तान घाटा संख्या 4113 में समस्त मुस्लिम समाज के लोगों के सहयोग से दीवार व मुख्य गेट लगवाया जाए और कब्रिस्तान के निकट बने मकान वालों से कब्रिस्तान के नाम से ली गई धनराशि की जांच कराई जाए और जो लोग इस अवैध कार्य में रहीस खां ठेकेदार के साथ सम्मिलित हैं उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई कराई जाए कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज के लोगों के जनाजे को दफनाने से मना करने पर रहीस खां ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारी लोगों को आरोपी लोगों के प्रति जांच करा के कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर हाजी छुट्टन खां, ठाकुर जमील खां, मुवीन खां, दिलशाद अली खान सिराज खान, मसरूर ख़ान, अशरफ चौहान,हबीब खां, बूंदा खां, मुस्लिम खां आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button