सीएम साहबः जहॉंगीरपुर में हो रहे हैं कब्रिस्तान भूमि पर अवैध कब्जे प्रशासन मौन
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सरकारी जमीनों से कब्जे हटवाने के दावे साबित हो रहे हवा हवाई
जहॉंगीरपुर/जेवर। यहां मुख्समंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के दाबों को तहसील प्रशासन ठेंगा दिखाता नज़र आ रहा है। यहां योगी जी की सरकार का बुलडोजर भी कोई कारनामा नहीं दिखाकर पूरी तरह खामोशी साधे हुए है। जहॉंगीरपुर क्षेत्र में झाझर रोड़ व ईदगाह एवं मौहल्ला व्यापारियान के समीपवर्ती अरबों रूपयों की कीमत की कब्रिस्तान भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध प्लॉटिंग कर आबादी बसानी शुरू कर दी है कब्रिस्तान भूमियों पर तीब्रगति से प्लॉटिंग कर मकानों का निर्माण होना बदस्तूर जारी है भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि प्रशासन ठेंगा दिखते हुए उन्होंने करीब एक दर्जन कब्रिस्तान जमीनों को विलुप्त कर आबादी बना डाली है हाइटेक होते जेवर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के चलते जहॉंगीरपुर में जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं। यहां अवैध प्लॉटिंग कर रहे सफेदपोश भूमाफिया स्थानीय लेखपाल से सांठगांठ कर सरकारी भूमि चकरोड़ पोखर तालाब नवीनपरती भूमियों पर भी अवैध प्लॉटिंग कर लाखों के न्यारे ब्यारे कर रहे हैं।
बताते चलें कि खुर्जा जेवर रोड़ मार्ग जहांगीरपुर पर कई तालाब भूमि पर भूमाफियाओं ने भूमि को बेच दिया जिन पर मकान दुकान आदि का निर्माण हो चुका है तो वहीं झाझर मार्ग पर स्थित अरबों की कीमत के पोखर नालों की बेशकीमती जमीन पर भी आबादी बन चुकी है साथ ही नगर पंचायत के समीप झाझर रोड़ स्थित पोखर तालाब का स्वरूप ब दल कर मार्केट बाजार खड़े हो चुके हैं इसके साथ ही कब्रिस्तान जमीनों पर भी सफेदपोश भूमाफियाओं व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने करीब सैंकड़ों बीघा सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द कर दिया है। हालांकि कई बार सरकारी भूमि व कब्रिस्तान भूमि को बचाने की कबायद को लेकर स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन तहसील दिवस में अरजी देकर उक्त भूमियों को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई गई है लेकिन आदेश के बावजूद लेखपाल जहॉंगीरपुर की भूमाफियाओं से सांठ-गांठ के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई जिससे भूमाफियाओं के हौसले बुलन्द हैं जो आए दिन कब्रिस्तान एवं सरकारी भूमियों पर कब्जा करने की फिराक की जुस्तुजू में रहते हैं। समाजसेवी एम0एफ0 कुरैशी तहसीन कुरैशी इस्हाक कुरैशी आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कब्रिस्तान भूमियों को कब्जा मुक्त कराने की पुरजोर मांग की है तो वहीं तहसील प्रशासन की लापरवाही से भूमाफियाओं के हौंसले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी व कब्रिस्तान भूमि को चिन्हित कर अभिलेखों व स्थलीय परिक्षण कर कब्जायुक्त भूमियों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा और जांच में दोषी पाये जाने पर लेखपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।