ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरदुर्घटनानोएडा

आवारा पशु की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत एक घायल जेवर के निजी अस्पताल में चल रहा उपचार

जेवर/जहांगीरपुर। कस्बा जहॉंगीरपुर क्षेत्र अंतर्गत झाझर रोड पर आने वाले गांव मुमरेजपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट घूम रहे आवारा सांड ने झाझर की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों मे इस जोर से टक्कर मारी कि एक युवक की छाती में सींघ घुस गया और उसके हार्ट में जा लगा और दूसरा युवक भी बिजार की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिनको गम्भीर अवस्था इलाज के लिए जेवर लाते समय एक युवक सुफियान की रास्ते में ही मौत हो गई। सुफियान की मौत की सूचना से परिजनों एवं मौहल्ले में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को कस्बा जहॉंगीरपुर के मौहल्ला व्यापारियान निवासी सुफियान पुत्र हाकमीन 18 वर्ष व गुडडू बाइक द्वारा झाझर गए थे बीती शाम करीब साढ़े छः बजे वापस लोटते समय जैसे ही वह गांव मुमरेजपुर स्थित पैट्रोल पम्प के निकट पहुॅंचे तो वहां आवारा घूम रहे एक सांण्ड़ ने उनपर हमला बोल दिया जिससे सुफियान व गुडडू गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुॅंचे परिजन घायल सुफियान व गुडडू को लेकर जेवर आ रहे थे कि रास्ते में ही सुफियान ने दम तोड़ दिया। जिसको परिजन घर ले गए सुफियान की मौत की खबर से परिजनों सहित सम्पूर्ण मौहल्ले में कोहराम मच गया खबर लिखे जाने तक गंभीर रूप से घायल गुड्डू का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button