बार एसोसिएशन के चुनाव में जीत का सिक्सर लगाने को बेताब हैं ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट
जेवर। बार एसोसिएशन जेवर के पांच बार अध्यक्ष रहे व जीत का सिक्सर लगाने को बेताब वरिष्ट युवा अधिवक्ता ठा0 अनिल छौंकर ने मीडिया से एक इण्टरब्यू के दौरान कहा कि इस बार जेवर बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव वर्ष 2025-26 में अध्यक्ष पद हेतु जीतेंगे चुनाव जीतेंगे दिल। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता हित सर्वोपरि है जेवर बार एसोसिशन के सतत विकास एवं अधिवक्ता हित व सम्मान के लिए वह हमेशा समर्पित हैं। उन्होंने आगे बताया कि जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई आखरी दम तक लड़ूंगा और बार एसोसिएशन जेवर का पुनः अध्यक्ष बन जेवर की बार को आदर्श बार बनाकर ही दम लुंगा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह पिछले करीब डेढ़ दशक से बार व अधिवक्ताओं के हित में कंधे से कंधा लगाकर साथ खड़े हैं किसी भी अधिवक्ता का शोषण व उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा सभी अधिवक्ताओं के हित के लिए अध्यक्ष पद हेतु कैप्टन की पारी खेलने के लिए इस बार जीत का सिक्सर लगायेंगे।
मीडिया से मुखतिब होते हुए ठाकुर अनिल छौंकर एड़वोकेट ने झुरझुरी लेते हुए बताया कि वह अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं। वह जेवर बार के अधिवक्ताओं के संघर्ष सेवा के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहने हेतु उन्होंने जेवर में ही स्थाई रूप से रहने के लिए आशियाना बना लिया है। बताते चलें कि ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट जेवर बार एसोसिएशन में वर्ष 2012, 2015, 2016, 2019 व वर्ष 2023 में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके है वह आज भी सर्वसमाज के अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर समय तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि उनके दिल में बार अधिवक्ता हित में कार्य करने की अभी और कशिश बाकी है। इस बार वह अध्यक्ष बनकर जेवर बार को वह उत्तर प्रदेश की आदर्श बार बनाना चाहते हैं वह अधिवक्ताओं की समस्याओं की बुलन्द आवाज उठाकर उनका समाधान तीव्रगति से उठाने वाले एवं बार के युवा अधिवक्ताओं के दिलों की धड़कन बनकर उभरे बकौल अनिल छौंकर आज भी प्रत्येक अधिवक्ता के लिए तनमन धन से पूरी तरह समर्पित हैं।