ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

खेत से पांच फुट गहरी मिटटी उठाकर ले गए खनन माफिया पुलिस में शिकायत कर की कार्यवाही की मांग

जेवर। नगर के मौहल्ला मल्लपाड़ा निवासी नगर पंचायत के रिटायर्ड कर्मचारी ठा0 योगेन्द्र सिंह ने स्थानीय पुलिस को खनन माफियाओं के विरूद्ध खेत से मिटटी चोरी किए जाने की तहरीर देकर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में ठा0 योगेन्द्र सिंह ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि उनके परिवार के अधिकांश लोग पुलिस व फौज में नौकरी करते हैं नगर के कानीगढ़ी गोविन्दगढ़ मार्ग स्थित खेत नम्बर 2967 है जिससे विगत दिवस कुछ खनन माफिया तकरीबन पांच फुट गहरी मिटटी चोरी से खनन कर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खनन माफिया उनके खेत मिटटी चुरा कर ले गए हैं इस तरह तो जंगल में किसी के भी खेत सुरक्षित नहीं हैं खनन माफिया जिस खेत से चाहेगे किसी भी समय खेत से मिटटी उठाकर ले जायेगें उन्होंने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा उनके खेत से खनन कर उठाई गई मिटटी को वापस खेत में डलवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button