ओयो होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाना बर्दाश्त नहीं: पंकज पंण्डित एसडीएम खैर को शिकायती पत्र देकर की संचालको के खिलाफ कार्यवाही की मांग
टप्पल। कस्बा टप्पल के जेवर रोड स्थित सैनी कॉलोनी के निकट मेंन रोड से सटे एक होटल में ओयो व गेस्ट हाउस के नाम पर सेक्स रैकेट व वेश्यावृत्ति का कार्य खुलेआम धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत गौ रक्षा दल क्रांतिकारी संगठन कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पंडित के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी खैर शिशिर कुमार से करते हुए आगामी 48 घंटे में उक्त ओयो होटल पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
गौ रक्षा दल क्रांतिकारी संगठन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंकज पंडित ने बताया कि कस्बा टप्पल में चल रहे ओयो होटलों द्वारा क्षेत्र में खुलेआम अश्लीलता परोसी कर लोगों को वेश्यावृत्ति के कारोबार में धकेला जा रहा है ऐसा लगता है वैश्यावृत्ति के इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों में उत्तर प्रदेश के शासन एवं प्रशासन का कोई भय दिखाई नहीं दे रहा हैै। बताया जाता है कि टप्पल क्षेत्र में ओयो के नाम से चल रहा वेश्यावृत्ति का यह गोरख धंधा सफेदपोशों के संरक्षण में चल रहा है जिसकारण स्थानीय पुलिस विभाग भी इनके खिलाफ किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर कुंभकरण की नींद सो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कस्बा टप्पल क्षेत्र में चल रहे ओयो होटलों पर वेश्यावृत्ति बेखौफ होने से जहां युवा पीढ़ी का जीवन अंधकारमयी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सैनी कॉलोनी के निकट चल रहे आयो होटल के संचालन से कालौनी वासियों में भारी रोष पनप रहा है। उन्होंने टप्पल क्षेत्र में चल रहे ओयो होटलों द्वारा क्षेत्र में की जा रही वेैश्यावृत्ति को बंद कराने की मांग करते हुए टप्पल क्षेत्र में चल रहे आयो होटलों के संचालकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। गौ रक्षा दल के अध्यक्ष पंकज पंडित ने एक लिखित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी खैर शिशिर कुमार को पत्र देकर चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 48 घंटे में उक्त ओयो होटलों व वेश्यावृति और सेक्स रैकेट के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन के कार्यकर्ता पीड़ित कस्बा वासियों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। शिकायत करने वालों में पंकज पंडित सुनील नागर राहुल पंडित कर्मवीर चैधरी शिवम वाल्मीकि मोहित बघेल सचिन जाटव दीपक अग्रवाल सौरभ ठाकुर अजीत चैधरी आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे।