हर्षेल्लास व धूमधाम से मनाया गया 75वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व
जेवर। विभिन्न सरकारी भवनों स्कूल कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूमधाम से मनाया गया देश का 75वॉं गणतंत्र दिवस। इस दौरान राष्ट्रीयगान का आयोजन किया गया तथा स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए।
तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह सिविल कोर्ट पर न्यायधीश नाज़िम अकबर कोतवाली परिसर में एसीपी प्रवीण कुमार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मोहम्मद सर्फे जेया कमर टैक्नीकल इण्टर कालिज पर प्रधानाचार्य जोन रिज़़वी एम0एम0 आलिया हाई स्कूल भगवंतपुर पर पूर्व राज्यमंत्री व संस्थापक फारूक अहमद राना विकास खण्ड कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी अशोक पाल सिंह नगर पंाचयत कार्यालय व मेंन बाजार स्थित आजाद चौक पर चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी आदर्श कन्या इण्टर कालिज पर प्रधानाचार्य रेनू भारती प्रज्ञान पब्लिक स्कूल पर प्रधानचार्य दीप्ति शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीयगान व राष्ट्रीयगीत और देशभक्ति के गीत गये। इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि देश 1947 को आजाद हुआ था जिसका आज सभी देशवासी 75वॉं गणतंत्र दिवस मना रहे हैं आजादी का आनन्द तभी है जिस तरह देशवासियों ने एकजुट होकर देश को आजाद कराया था आज उसी तरह हम देशवासी भी प्रेम के साथ एकजुटता से रहें मै जेवर में जब तक रहुॅंगा जेवर वासियों के हित और विकास कार्यों के लिए नगर पंचायत बोर्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलुंगा। इस मौके पर नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं नगर पंचायत के समस्त सभासद मौजूद रहे।