ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

जेल भेजे गए फर्जी आईपीएस के कारनामों को लेकर कस्बेवासी हैरान

पुलिस गिरफ्त फर्जी आईपीएस शफीक चैहान उर्फ दरोगाजी
जहजाॅंगीरपुर/ग्रेटर नोएडा टीम। बुलन्दशहर में पकड़े गए फर्जी आईपीएस शफीक अहमद उर्फ चैहान यहां के मौहल्ला अंसारियान का निवासी है और यह मरहूम बशीर अहमद का पुत्र है जोकि पुत्रों में चैथे नम्बर का शफीक चैहान है इसके परिवार में चार भाई शकील कफील रफीक व अईया बसों पर कंडैक्टरी व ड्रईवरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं दो बहनों की शादी हो चुकी है। हमारे रिपोर्टर एम0एफ0 कुरैशी को मौहल्लेवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शफीक चैहान अनपढ़ होने के साथ-साथ उसकी आंखों में दृष्ठि दोष वह रात्रि पहर पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करता हुआ कई बार पकड़ा गया है जिसके खिलाफ थाना सिकन्द्राबाद कोतवाली, थाना बुलन्दशहर कोतवाली, थाना ककोड़ कोतवाली सहित अन्य थानों में भी धोखाधड़ी के मुकदमे पंजीकृत हैं वव जेल से छूटकर दुबारा से फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध उगाही का ही कार्य करता है करीब 40 वर्षीय जेल भेजे गए फर्जी आईपीएस शफीक चैहान कई बार फर्जी दरोगा की वर्दी में क्षेत्र में घूमते हुए देखा जाता रहा है पूर्व में वह एक किसान संगठन का अपने आपको पदाधिकारी भी बताता था मौहल्लेवासियों की मानें तो जेल भेजे गए फर्जी आईपीएस शफीक चैहान ने अब से पूर्व जहाॅंगीरपुर थाने में एक दरोगा के यहां रोटी बनाने का कार्य शुरू किया था बाद में वह कई स्थानों पर नाम बदल बदल कर कहीं शाहिद कहीं शकील व कहीं शफीक फर्जी दरोगा के रूप में पकड़ा गया और जेल गया मोहलेवासियों की मानें तो मौ0 अंसारियान निवासी फर्जी दरोगा शफीक चैहान ने अब तक पांच शादियां झूॅंट बोलकर व झांसा देकर रचाई हैं। जो सारी की सारी टूट चुकी हैं अंतिम शादी गांव मौहम्मदपुर कलां बुलन्दशहर से भी झूंट बोलकर की थी जो बाद में भेद खुलने पर टूट गई तथा पांचवी पत्नी भी अपना सामान लेकर चली गई। जेल भेजे गए फर्जी आईपीएस शफीक चैहान उर्फ दरोगा जी इन दिनों कस्बे में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसकी हेयर कटिंग साज सज्जा पुराना मेंन बाजार जहाॅंगीरपुर में दो हेयर सैलूनों पर होती थी। मोहल्लावसियों ने हमारे रिपोर्टर को बताया कि इससे पूर्व वह अनेकों कस्बावासियों के साथ फर्जी वारण्ट नाम लिस्ट के प्रकरण में भी चर्चित रहा है और दर्जनों कस्बावासियों की रिस्तेदारियों में पुलिस में सरकारी नौकरी लगवाने व सरकारी मकान दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी कर चुका है वर्तमान में वह एक सभासद पति के साथ जोड़ी के रूप कस्बा सहित जेवर नोएडा आदि न्यायालयों में भी आता जाता देखा गया है साथ ही लोगों ने बताया कि वह फर्जी रोडवेज कर्मचारी बन स्वयं व सभासद पति को अपने साथ अनुबंधित रोड़वेज बसों में यात्रा भी कराता था। कस्बा वासियों ने बताया कि हद तो तब हो गई कि अपने जोड़ीदार सभासद पति के भूमि विवाद की सिफारिश में वह तहसील प्रशासन के उपजिलाधिकारी महोदय को अपने आपको कोर्ट का अधिकारी बताते हुए फंस गया था जिसमें भी वह चर्चा में रहा था। मौहल्लावासी चमन गुलजार आजाद रजाउल्ला शाहरूख ने हमारे रिपोर्टर एफ0एम0 कुरैशी को बताया कि अभी करीब तीन माह पहले फर्जी दरोगा शफीक चैहान जोकि अब आईपीएस के आरोप में जेल गया है का एक नया शादी का रिस्ता दिल्ली या मेरठ से उसके जोड़ीदार सभासद पति द्वारा तलाश किया गया था जिसकी सच्चाई मौहल्लेवासियों फर्जी दरोगा को देखने आए लोगों के सामने रख दी जिसके बाद रिस्ता नहीं होने पर गुस्साए फर्जी दरोगा शफीक चैहान ने सभासद पति के आवास के दरवाजे पर खडे होकर मौहल्लेवासियों को भददी गालियां दीं तथा भुगत लेने की धौंस भी दी। मौहल्लेवािसयों ने बताया कि बुलन्दशहर जिले के जहांगीराबाद पुलिस थाने में पकड़ा गया शातिर आईपीएस शफीक चैहान को पकड़ने में पुलिस ने सबसे पहले फर्जी आईपीएस के भाईयों को हिरासत में लिया उसके बाद फर्जी दरोगा के जोड़ीदार एक सभासद पति को उठा लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई सूत्र बताते हैं कि फर्जी आईपीएस शफीक चैहान को पकड़वाने में उसके जोड़ीदार की खासी भूमिका रही मौहल्लावासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फर्जी आईपीएस का जोड़ीदार नगर पंचायत सभासद पति भारी रकम देकर छूट आया मौहल्लेवासियों की मानें तो फर्जी आईपीएस के जोड़ीदार सभासद पति के पुत्रों का अवैध डग्गामार वाहनों का कारोबार है जिसे लेकर मौहल्ला सहित सम्पूर्ण कस्बे में फर्जी आईपीएस व उसके जोड़ीदार साथी सभासद पति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Related Articles

Back to top button