तहसील परिसर में शिफ्ट हो सब रजि0 कार्यालय: ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट
जेवर। ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट। बार एसोसिएशन जेवर के कददावर पूर्व अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि जेवर तहसील अधिवक्ताओं की ज्वलन्त प्रमुख समस्या को शीघ्र हल करने के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय को तहसील परिसर में शिफ्ट कराने के भरसक प्रयास किए जायेगें।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में मा0 क्षेत्रीय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह के अथक प्रयास से पूर्व में राजस्व मंत्री अनूप बाल्मीकि को लिखित में इस बाबत बार एसोसिएशन जेवर द्वारा समस्या से अवगत भी करा दिया गया था शीघ्र ही अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल लोकप्रिय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह के सहयोग से लखनऊ जाकर निराकरण कराने की पहल करेगा। बताते चलें कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुर्जा जेवर रोड़ यमुना एक्सप्रेसवे के अण्डरपास स्थित शमशान घाट के निकट स्थित है जोकि सुरक्षा की दृष्ठि से भी ठीक नहीं है। एक सवाल के जबाव में जेवर बार के पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ने यह भी बताया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय जेवर पर अधिवक्ताओं से ज्यादा कातिबों का ही कब्जा है तहसील परिसर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय शिफ्ट होने से तहसील के अधिवक्ताओं को लाभ मिल सकेगा तथा उनके रोजगार में भी वृद्धि होगी। बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजीव चैधरी एडवोकेट व पवन अत्री एडवोकेट ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट ठा0 ललित प्रताप सिंह एडवोकेट तेजवीर सिंह एडवोकेट चै0 पवन भुन्ना एडवोकेट ललित शर्मा एडवोकेट केशव पाण्डेय एडवोकेट इमरान सलमानी एडवोकेट मुकेश शर्मा एडवोकेट हरचरण लाल शर्मा एडवोकेट देवदत्त शर्मा एडवोकेट संजीव गौड एडवोकेट सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट अनिल शर्मा एडवोकेट मुकर्रम खाॅंन एडवोकेट श्रीपाल सिंह एडवोकेट भीम सिंह एडवोकेट ठा0 पुष्पेन्द्र सिंह चैहान एडवोकेट उम्मेद छौंकर एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने उनकी इस पहल का पूरा समर्थन किया है।
तहसील परिसर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के आने से मिलेगा वकीलों को रोजगार
खुर्जा जेवर रोड़ यमुना एक्सप्रेसवे के खुर्जा अण्डरपास के निकट से सब रजिस्ट्रार कार्यालय को अगर तहसील परिसर में शिफ्ट कर दिया गया तो जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए उठे अधिकांश गांवों के कारण बेरोजगार हुए तहसील मुख्यालय में कार्यरत अध्विक्ताओं को रोजगार मिलेगा साथ ही उनके कार्य में तेजी आएगी। गौरतलब है कि तहसील जेवर के अधिवक्ताओं को वादकारियों के कार्य कराने के लिए तहसील स्थित प्रशासनिक कार्यालयों के अलावा दूरअस्त वाह्य न्यायालय जूनियर डिवीजन जेवर व खुर्जा रोड़ यमुना एक्सप्रेसवे अण्डरपास के निकट सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर जाना पड़ता है जिससे अधिवक्ताओं खासी परेशानियों का सामना तो करना पड़ता ही है साथ काफी समय की बर्बादी भी होती है। हालांकि लोकप्रिय जेवर के क्षेत्रीय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह ने अधिवक्ताओं की इस समस्या से प्रदेश के राजस्व मंत्री अनूप बाल्मीकि को बार रूम में अधिवक्ताओं के बीच लाकर इस प्रमुख समस्या से रूबरू भी कराया था लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार सहिता के चलते मामला अधर में लटक गया।