एक ही रात में जेवर के मेंन बाजार से चोरों ने तीन दुकानों से उडाये लाखों रूपए दुकानदार भयभीत
जेवर। (जेवर न्यूज) बीती बृहस्पतिवार शुक्रवार की रात्रि चोरों ने नगर के मुख्य बाजार स्थित तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपए की नकदी साफ कर दी जिससे दुकानदारों में भय का माहौल पनप रहा है दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर दुकानों में हुई चोरियों का खुलासा कर चोरी गई लगभग डेढ़ लाख रूपए की नकदी को वापस दिलाये जाने की मांग की है।
पीड़ित दुकानदारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बृहस्पतिवार की रात्रि चोरों ने दिलीप उर्फ सोनू जी की इलेक्ट्रिक बिजली की दुकान का दूसरी मंजिल स्थित जंगला उखाड़ लिया तथा उसमें अन्दर घुस गए और उनकी दुकान के गल्ले में रखे तकरीबन तीन हजार रूपए चोरी कर लिए इसी तरह ईशू की किराना की दुकान की ऊपरी मंजिल पर घुस नीचे दुकान में उतर गए और गल्ले में रखे तकरीबन 25 हजार रूपए चुरा लिए दूसरी ओर दिनेश जैन की दिनेश खादी भण्डार नामक दुकान में ऊपरी मंजिल का जंगला उखाड़ कर नीचे उतर गए और वहां गल्ले में रखे एक लाख दस हजार रूपए साफ कर ले गए। दिनेश खादी भण्डार के स्वामी दिनेश जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को ही तकाजे से एक लाख दस हजार रूपए का कलेक्शन हुआ था आज किसी का पेमेन्ट दिया जाना था रात्रि में चोरों ने उनकी दुकान का भी दूसरी मंजिल के बाजार की तरफ के जंगले आदि को उखाड़ लिया और दुकान में अन्दर घुसकर गल्ले में रखे एक लाख दस हजार रूपए उडा दिए प्रातः जब वह दुकान पर आए और दुकान के मेंन गेट का ताला खोला तो सामान बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गए तत्काल उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है जल्दी ही चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर चोरी गई नगदी को बरामद करने का आश्वासन दिया है।