ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

आर0जे0 ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन रायपुर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

टप्पल/जेवर। (जेवर न्यूज़ ब्यूरो) अलीगढ़ जनपद के टप्पल क्षेत्रान्तर्गत हरियाणा पलवल मार्ग स्थित आर0जे0 ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन महाविद्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के तहत प्रबन्ध समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में आम जामुन सहजन यूकेलिप्टस अमरूद आदि के सैंकड़ों वृक्ष लगाये गए। वृक्षारोपण के दौरान संस्थान के डारेक्टर मेंनेजर गिर्राज विधूड़ी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने तथा वातावरण की स्वच्छता हेतृ वृक्ष लगाना जरूरी है।
हरियाणा पलवल मार्ग रायपुर स्थित अलीगढ जनपद के टप्पल ब्लाॅक अन्तर्गत आर0जे0 ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन महाविद्यालय परिसर में प्रदेश सरकार की पेड़ लगाओं पेड़ बचाओं के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डारेक्टर मेंनेजर गिर्राज विधूड़ी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने तथा वातावरण की स्वच्छता हेतृ पौधा लगाना जरूरी है। जिससे देश में पड़ रही भीषण गर्मी से बचा जा सकता है भीषण गर्मी से बचाव करने और प्र्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पौध अवश्य लगाना चाहिए क्यौकि पौधा होगा तो न हमें सांस लेने में कोई दिक्कत होगी और न किसी के शरीर में आॅक्सीजन की कमी ही आएगी। उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या डेढ़ सौ करोड है अगर एक आदमी पौधा लगाना स्वनिश्चत करे तो एक दिन डैढ़ सौ करोड़ पोधे लग सकते हैं हर साल एक-एक पौधा भी लगाया गया तो हमारा वातावरण दूषित नहीं होगा अगर वातावरण शुद्ध होगा तो किसी कोसांस लेने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ ही गर्मी से भी निजात मिल जायेगी। इस अवसर पर जयभगवान सिंह अमित कुमार दिनेश कुमार कर्मवीर सिंह ज्योति शर्मा निकिता बैंसला विकास पंण्डित सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button