जेवर

नव वर्ष पर याद किए गए क्षेत्र के दिग्गज किसान नेता चैधरी महेन्द्र सिंह चाौरोली उनके आवास पर इकटठा हुए किसान जताया शोक

जेवर। (अमान उल्लाह) नव वर्ष पर क्षेत्र के सैंकड़ों किसान इकटठा होकर दिवंगत नेता स्वः महेन्द्र सिंह चैरोली के मकान पर पहुॅंचे और उनको याद कर शोक जताया तथा उनके छोटे पुत्र पवन सिंह चैरोली को उनके पद चिन्हों पर चलने का आर्शीवाद दिया और ढाॅंडस बंधाते हुए कहा कि जेवर क्षेत्र की किसान सरदारी तुम्हारे साथ है अब तुम्ह जिम्मेदारी लेकर क्षेत्रीय किसानों का नेतृत्व करो किसी को भी स्वः चै0 महेन्द्र सिंह चैरोली की कमी खलने नहीं पाये।
नव वर्ष के मौके पर क्षेत्र के दिग्गज किसान नेता स्वः महेन्द्र सिंह चैरोली के आवास पर पहुॅंचे सैंकड़ों किसानों ने इकटठा होकर दिवंगत नेता स्वः महेन्द्र सिंह जी को याद कर शोक संवेदना प्रकट कर उनके छोटे पुत्र पवन चैरोली को आर्शीवाद देकर उन्हें अपने पिता की जिम्मेदारी निभाने तथा किसानों की लड़ाई लड़ने एवं किसानों हित के लिए संघर्ष करने को कहा। इस मौके पर पवन चैधरी ने कहा कि उनके पिता नव वर्ष को हर साल अपने किसान भाईयों के बीच इसी तरह से मनाते थे आज उनकी अनुपस्थिति में क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों को अपने आवास पर आया देख उन्हें अपने पिता की कमी का एहसास हो रहा है मगर आप सभी से मैं वादा करता हूॅं कि आप सभी का इसी तरह साथ मिलता रहा तो वह अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्रीय किसानों की सेवा करूंगा और हमेशा किसानों के हित लड़ाई लडुंगा उन्होंने कहा कि जेवर क्षेत्र के गाॅंव चैरोली को छोटा सिसौली की संज्ञा दी जाती है आप सभी उनका सहयोग करें चैरोली छोटा सिसौली था यह आगे भी सिसौली रहेगा मैं अपने पिता की तरह ही इमानदारी से किसानों सेवा करूंगा इस मौके पर धम्मा सिंह नीमका कृष्णा नीमका देवीचरन मौर बिजेन्द्र कानीगढ़ी धीरज गोविन्दगढ़ गौरव व अनीस जेवर पूरन पहलवान पारसौल रहीस मेंहदीपुर राम किसन वैना रनवीर भवोकरा संजय शर्मा रामपुर ताऊ बिल्लु खेड़ा जगत बाबा वीरू ताऊ चैरोली बच्चू जनमेदा रामकुमार पंण्डित भोला पंण्डित धर्मवीर पहलवान मा0 इन्द्रपाल सिंह रामवीर मुकेश सतवीर गढ़ी होशियारा नम्बरदार उदयभान जनमेदा आदि सहित सैंकड़ों किसान मौजू द रहे।

Related Articles

Back to top button