वी हेल्प यू संस्था ने किया दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण
जेवर। सोमवार को वी हेल्प यू संस्था के कार्यकर्ताओं ने टप्पल रोड़ आदर्श कन्या इण्टर कालिज के निकट स्थित डा0 भीमराव अम्बेड़कर पार्क में शिविर का आयोजन कर गरीब एवं बे-सहारा जरूरतमंद लोगों को विभिन्न तरह के उपकरण दिए गए।
वी हेल्प यू संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डा0 सुन्दर सिंह निर्मल ने जानकारी देते हुए बताया कि वी-हेल्प-यू संस्था पूरी तरह से भारत सरकार सहयोगी संस्था है उक्त संस्था के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का धेय जन कल्याण एवं सरकार के हित में कार्य करना है सोमवार को इसी धेय से गरीबों बे-सहाराओं एवं जरूरतमंद लोगों के लिए उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कान की मशीन घुटनों एवं कमर की बैल्ट और लेटरिंग चेयर चलने फिरने हेतु सहारे के लिए छड़ी और व्हील चेयर जैसे उपकरण लगभग 50 लोगों को दिए गए। उपकरण वितरण के लिए लगाए शिविर में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि संस्था वी-हेल्प-यू द्वारा इस तरह के कई कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित कराये जा चुके हैं आज जेवर के डा0 भीमराव अम्बेड़कर पार्क में शिविर लगाकर यहां के लोगों की जरूरत का विशलेषण किया गया है आगामी दिनों में यहां और शिविर लगाये जायेंगे और यहां के जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरी कराये जाने का प्रयास किया जायेगा उन्होंने कहा कि संस्था गरीब बे-सहारा एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलबध कराना है साथ ही समस्त समाज के गरीब लोगों को सर्दियों के दिनों में गर्म कम्बल व गर्म कपड़ों के अलावा खाद्य सामग्री वितरण कराया जाना है। इस मौके पर संस्था की राष्ट्रीय सविता चैधरी राष्ट्रीय संयोजक श्याम सिंह निर्मल सचिव तेजपाल शान्त मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र प्रधान मण्डल सचिव बलराम सिंह जिला गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष जयनारायण कौशिक घनश्याम सिंह डा0 अनिल शर्मा टप्पल डा0 राकेश कुमार डा0 सोनू कुमार राकेश कुमार यश कुमार डा0 शेर सिंह डा0 जाबिर अली मनमोहन लाल आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।