आस्थाग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

घरों में काम करने वाली विधवा महिला ने खाटूश्याम मन्दिर समिति को किया 21 हजार रूपये का दान

जेवर। घरों में झाडू पोंछा चौका वासन का कार्य कर जीविका चलाने वाली श्री खाटू श्याम की आस्था में लीन नगर की एक बुजुर्ग विधवा महिला ने जेवर के श्री दुर्गे मन्दिर परिसर में निर्माणाधीन खाटू श्याम मन्दिर समिति को 21 हजार रूपए दान देकर आश्चर्य चकित कर दिया। जो इस समय नगर के लोगों में चर्चा का विषय बना है वृद्ध विधवा द्वारा दिए दान की राशि की सराहना कर रहे हैं। उक्त वृद्ध महिला आस्था की 21 हजार रूपये दान की धनराशि पाकर मन्दिर समिति ने उक्त महिला को धन्यवाद देते हुए मन्दिर को सहयोग राशि भेट करने पर गहरी प्रसन्नता जताई है। श्री खाटूश्याम मन्दिर समिति के वरिष्ठ सदस्य कुल्दीप पंण्डित ने जानकारी देते हुए बताया कि जेवर के मौहल्ला सल्लियान निवासी 75 वर्षीय विधवा वृद्धा सन्ता देवी पत्नी स्वः रामचन्द्र प्रजापति ने रविवार को अपने पुत्र के साथ श्री खाटू श्याम मन्दिर प्रबन्ध समिति जेवर के अध्यक्ष वैद्य अजराज शर्मा को 21 हजार रूपये नकद दान की राशि देने के लिए इमली चौक स्थित शिवकेश शर्मा की दुकान पर पहुॅंची। और इस दौरान उन्होंने श्री खाटू श्याम बाबा में आस्था का इजहार करते हुए अपनी मेहनत की कमाई से इकत्रित की हुई 21 हजार रूपये की धनराशि भेंट की इस मौके पर श्री खाटू श्याम मन्दिर प्रबन्ध समिति के सुभाष गोयल कुलदीप पण्डित सुरेन्द्र शर्मा पंकज सावरिया विकास बैगाना छत्तर पाल शर्मा नेताजी आदि प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button