ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तहत मौहल्ला कम्बुहान में महिला पुलिस ने किया महिलाओं को जागरूक

जेवर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की उन्नति प्रगति एवं सुरक्षा मुहैया कराने के मददेनज़र चलाई गयीं बहुआयामी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दिए जाने हेतु नगर के वार्ड नम्बर दस मौहल्ला कम्बुहान स्थित वार्ड सभासद मुहम्मद सुलेमान के आवास पर थाना पुलिस की महिला विंग द्वारा महिलाओं के साथ एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार महिलाओं को भय मुक्त समाज मुहैया कराये जाने हेतु कृत संकल्पित है। इसी को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त प्रदेश में मिशन शक्ति योजना का आगाज़ किया गया है जिसका जिम्मा नगर क्षेत्र में शासन ने महिला पुलिस को दिया है। मौहल्ला कम्बुहान स्थित वार्ड दस के सभासद मौहम्मद सुलेमान के आवास पर महिलाओं को आपातकालीन डायल्स नम्बरों के विषय में जानकारी देते हुए जेवर थाने में तैनात महिला पुलिस की टीम ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी मिशन शक्ति के तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, विमेन पावर लाइन नंबर 1090, विमेन हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102, एम्बुलेंस सेवा नंबर 108, चाइल्ड लाइन नंबर 1098, अग्निशमन सेवा 101 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूकता बैठक में उपस्थित महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही महिलाओं से सम्बंधित अपराधों के बारे में भी विस्तार से समझाया तथा उपस्थित महिलाओं के सवालों का भी संतोषपूर्ण जवाब दिया इस अवसर पर काफ़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button