राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
टप्पल। कस्बा टप्पल के मोहल्ला काजीपाड़ा में राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी रमेश कुमार अत्री का रईस कुरैशी एवं दिलशाद अली के नेतृत्व में टप्पल नगर इकाई कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प माला एवं पगड़ी बांधकर जोशीला स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतराम लंबरदार तथा संचालन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने किया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी रमेश कुमार अत्री ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को बिना कटौती बिजली दी जाए। आवारा गोवंशों पर रोक लगाई जाए, किसानो की समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन द्वारा प्रशासनिक अधिकारी किसानों के घरों पर भेजे जाएं, खतौनियों की त्रुटियों को किसानों के घर जाकर राजस्व कर्मियों से सही कराया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि यह संगठन धर्मनिरपेक्ष है और इस संगठन में सभी जाति धर्म के लोगों का बराबर का सम्मान होता है। उन्होंने सभी किसान मजदूर का आह्वान किया कि संगठन में जुड़ करके किसी भी कार्यकर्ता के कार्य के लिए सभी संगठन के लोग सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर रईस कुरैशी, ताराचंद शर्मा, निराले खान, इस्लाम सैफी, दिलशाद अली खान, योगेंद्र फौजी, भाटी, यूनुस , यामीन खान, विजयपाल सिंह, शकील, आजाद खान, चंआद, शकील, अकील, आबिद, मेराज, भुट्टा, आइया, राशिद, बादशाह आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।