ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

समितियों में मौजूद डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी करा सकते हैं निदान

गौतमबुद्धनगर/जेवर। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता विवेका सिंह के नेतृत्व में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ब्लॉक जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर आलोक रंजन सिंह ने बताया कि जनपद के कृषक किसान सहकारी समितियों के माध्यम से उर्वरक खरीदतें समय समितियों में मौजूद डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान भी करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आज सहकारी समितियों में डीएपी वितरण के समय बी पैक्स जेवर के कृषकों के समक्ष खोले गए एवं कृषकों को उर्वरक की संतुष्टि कराने के उपरांत जनपद के प्रथम प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की सस्ती दवाओं से अवगत कराया गया, साथ ही आए हुए किसानों को उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के अनुसार गैस एवं बुखार के एक-एक पत्ते का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने बताया कि भविष्य में सहकारी समितियों में ओर भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, जिसमें डॉक्टर मौजूद रहेंगे। कृषक किसान समितियों के माध्यम से न सिर्फ उर्वरक खरीदेंगे बल्कि समितियों में मौजूद डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं निराकरण लिए बहुत ही कम कीमत देकर बेहतर इलाज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपने कृषकों का आव्हान करते हुए कहा कि सहकारिता का एक ही नारा स्वस्थ रहे किसान हमारा।

Related Articles

Back to top button