जेवर

युवा अधिवक्ताओं व बार हित में संघर्षरत रहुॅंगा: ठा0 अनिल छौंकर

जेवर। जेवर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ने कहा कि मैं बार एसोसिएशन व जेवर के अधिवक्ताओं के हित में हमेशा संघर्ष करता रहुंगा तथा जेवर वाह्य न्यायालय को यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थानान्तरित कराने में पूरा प्रयास भी करूंगा।
बताते चलें कि पांच बार जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट बीते वर्ष युवा अधिवक्ता व बार हित में किए गए कार्यों को लेकर मीडिया में काफी चर्चाओं में रहे हैं। अधिवक्ता एवं बार हित में वह उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी के साथ साथ जनपद न्यायधीश गौतमबुद्धनगर के समक्ष बार एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं की बुलन्द आवाज उठा कर उनका समाधान तीव्रगति से कराने वाले बार के युवा अधिवक्ताओं की धड़कन बनकर उभरे पूर्व अध्यक्ष आज भी बार एसोसिएशन के प्रत्येक अधिवक्ताओं के लिए आज भी तनमन धन से समर्पित हंै। जेवर न्यायालय में तीन कोर्ट स्थापित कराने के प्रयासों से जिला प्रशासनिक जजों का ध्यान बदहाल चैम्बर विहिन अधिवक्ताओं की ओर आकर्षित करा कर जेवर न्यायालय को यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थापित किए जाने की गति को धार देने वाले पूर्व अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर ने अभी से ही आगामी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बकौल ठा0 अनिल छौंकर के कि किसी भी अधिवक्ता का शोषण व उत्पीड़न वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। मीडिया से मुखतिक ठा0 अनिल छौंकर ने हमारे रिपोर्टर को बताया कि वह शीघ्र ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय जेवर को तहसील जेवर में लाने के लिए जेवर के लोकप्रिय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेट करेंगे। गौरतलब है कि जेवर में आए उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री को इस सम्बन्ध में ज्ञापन भी देकर अवगत कराया था।

Related Articles

Back to top button