तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 35 शिकायतें
जेवर। तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 शिकायतें आयींे जिनमें से मात्र तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका शेष 32 शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों के भेज दिया गया।
बता दें कि यूॅं तो तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की प्राथमिकताओं में से है सरकार दावा करती है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं संज्ञान लेते हैं। मगर जेवरमें तो इसका उलट हो रहा है तहसील में लगने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है शनिवार को यहां लगने वाले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता यूॅं तो एसडीएम अभय कुमार सिंह ने की थी मगर उनको जल्दी ही तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस छोड़कर कहीं जाना पड़ गया उसके बाद तमाम जिम्मेदारी तहसीलदार महोदया पर आ गई सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी चेयर्स खाली पड़ी रहीं तहसीलदसार महोदया के अलावा अन्य कोई सीनियर अधिकारी ही नज़र नहीं आया सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर आये कई शिकायतकर्ताओं ने जेवर तहसील के सभागार में लगने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस को औपचारिकता मात्र बताया उनका कहना था कि लोग तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों में अपनी शिकातें इस लिए लेकर आते हैं कि यहां सभी विभागों से सभी सीनियर अधिकारी मिल जायेगें और उनकी समस्या का जल्दी निस्तारण हो जायेगा मगर यहां तो एक मात्र तहसीलदार महोदया ही तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आईं शिकायतों को सरसरे तौर पर नज़र डाल अपने पास रख रही थीं।