कैप्टन की पारी जीत के सिक्सर के साथ लगाऊॅंगा ठा0: अनिल छौंकर
जेवर। विधि संवाददाता ए0क्यू0 जिलानी। बार एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ने एक इण्टरब्यू के दौरान हमारे रिपोर्टर को बताया कि वह पिछले करीब डेढ़ दशक से बार व अधिवक्ताओं के हित में कंधे से कंधा लगाकर साथ खड़े हैं। वह आगामी जेवर बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ता हित में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में कैप्टन की पारी में जीत का सिक्सर लगाएगें।
बताते चलें कि ठा0 अनिल छौंकर पांच बार जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के मान सम्मान से लेकर विभिन्न तरह की लड़ाईयां संघर्ष करके जीती हैं। वर्ष 2012, 2015,2016, 2019 व वर्ष 2023 में पांच बार उन्होंने अध्यक्ष पद को सुशोभित किया है। उन्होंने हमारे रिपोर्टर को बताया कि आज भी वह अधिवक्ताओं के बीच अधिवक्ता की समस्याओं के निवारण के लिए तत्पर रहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल इस बार उपलब्धी भरा व यादगार रहा है अधिवक्ता हित में अभी और कार्य करने की कशिस बाकी है। उन्होंने अधिवब्ता हित में संघर्ष जारी रखने का वादा करते हुए कहा कि जेवर बार एसोसिएशन के किसी भी अधिवक्ता शोषण व उत्पीड़न होने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने नवनियुक्त बार एसोसिएशन कार्यकारणी को अधिवक्ता हित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस वर्ष हुए बार एसोसिएशन चुनाव में किंग मेकर बनकर उभरे संजीव चौधरी व उनके सहयोगी पवन अत्री की भूरीभुरी प्रशंसा की और अधिवक्ता हित किए गए उनके यादगार कार्यकाल में सहयोग करने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। पांच बार के अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ने मीडिया को एक सवाल के जबाव में बताया कि जेवर में अधिवक्ताओं को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बर हैं तो वाह्य कोर्ट परिसर में चैम्बर नहीं हैं। हालांकि उन्होंने अधिवक्ताओं के चैम्बरों के लिए एक निजी स्कूल के पास 1900 वर्गगज भूमि चैम्बरों के लिए आवंटित करा ली है जिला जज अवनीश सक्सेना जी के प्रयासों से जेवर में कोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे के समीप करीब पांच कोर्ट आने की संभावना जताई है। और कहा है कि तेजी से वहां कार्य जल्दी ही शुरू करा दिया जायेगा। इसके लिए वह इलाहाबाद व लखनऊ आदि जगहों पर मान्य विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह को साथ लेकर अधिवक्ता हित में काया्रैं का क्रयानव्यन करायेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व मंत्री व खैर विधायक अनुप बाल्मीकि को सब रजिस्ट्रार कार्यालय जेवर को तहसील परिसर में स्थापित कराने के लिए एक ज्ञापन अधिवक्ता हित में दिया गया था जिस पर विचार चल रहा है।